Friday, November 15, 2024
HomeTechnologyगंधारी ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की शिकायतें

गंधारी ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की शिकायतें

ग्राम पंचायत गंधारी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

ग्राम चैपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 11 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत आदि समस्याएं दर्ज की गई।

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  ग्राम पंचायत गंधारी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को लेकर ग्राम चौपाल कार्यक्रम में आयोजित किया गया। जिसमें प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में जन शिकायतें सुनी गई। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 11 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत आदि समस्याएं दर्ज की गई। जिलाधिकारी के निर्देशों पर रविवार को अगस्त्यमुनि ब्लॉक के गंधारी में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान विनोद लाल ने ग्राम सभा गंधारी में ओपन विद्युत तारों से करंट का खतरा उत्पन्न होने की समस्या से अवगत कराते हुए विद्युत तारों को हटाने की मांग की। ग्रामीण वीरू लाल ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की। कमला देवी ने शिकायत दर्ज करते हुए अवगत कराया कि उनके आवासीय भवन के पीछे पांच परिवारों का गंदा पानी आम रास्ते तथा मंदिर को जाने वाले रास्ते में जा रहा है। ग्रामीणों ने पूर्व में कार्यरत रोजगार सेवक की पुनः तैनाती करने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2022 में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में मजदूरी की अवशेष धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत गंधारी में जलापूर्ति न होने, गंधारी मोटर मार्ग से चोंडली, बरजखा, अनु. जाति बस्ती तक सड़क निर्माण करने तथा जल जीवन मिशन के तहत फेज टू में कार्य न होने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने कहा कि सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के माध्यम से हल किया जाएगा। उन्होंने सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता को दी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद लाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रीति मेहरा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल रावत, रोजगार सेवक पुष्कर लाल, दिनेश आर्य, दलवीर सिंह, छाटिया सिंह, फूलचंद आर्य, वीरू लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments