चम्पावत। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख की लॉटरी निकलने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक को एक ही झटके में 1.46 लाख की चपत लगा दी। युवक ने 25 लाख पाने की चाहत में अपने भाई की बीमा की रकम के अलावा दोस्तों से भी उधार मांगकर ठगों को ट्रांसफर किए। आखिरकार जब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को तहरीर सौंपी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लोहाघाट के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मटियानी निवासी नीरज सिंह कॉलेज में पढ़ाई करता है। कुछ दिन पूर्व नीरज के फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया था। जिसमें लिखा गया था कि वह केबीसी कॉन्टेस्ट से 25 लाख रुपये जीत चुका है। रुपये हासिल करने के लिए उसे टैक्स के रूप में 1.46 लाख रुपये जमा करने होंगे।
बकायदा ठगों ने मैसेंजर पर उसे केबीसी कॉस्टेस्ट के फर्जी वीडियो भी भेजे। इस पर नीरज उन जालसाजों के झांसे में आ गया। उसने अपने भाई के बीमे की रकम के अलावा दोस्तों से भी 20 हजार रुपये ठगों के एकाउंट में डाल दिए। उसके बाद ठगों ने उसे फिर मैसेज भेजा कि उसकी ईनामी राशि बढ़कर अब 31 लाख रुपये हो गई है। इस पर नीरज से टैक्स के रूप में और धनराशि जमा कराई गई। दो-तीन किस्तों में नीरज ठगों के खाते में 1.46 लाख रुपये डाल चुका था। तमाम कोशिशों के बाद भी उसे लॉटरी की जीती राशि नहीं मिली। उसके बाद उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। पंचेश्वर कोतवाली के मनीष पुनेठा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Recent Comments