Friday, January 10, 2025
HomeNationalPost Office की शानदार योजना, 10 वर्ष से ऊपर बच्चों का खाता...

Post Office की शानदार योजना, 10 वर्ष से ऊपर बच्चों का खाता खोलें, हर महीने मिलेंगे पूरे 2500 रुपए, जानिए

पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए लाभदायक स्कीम समय-समय पर ले कर आती रहती है। डाकघर की एमआईएस (MIS) एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आप हर महीने एक बार निवेश करके ब्याज के रूप में इसका लाभ उठा सकेंगे।

इस डाकघर बचत योजना (Post Office Saving Scheme) काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इस योजना के तहत यदि अपने 10 साल के बच्चें के नाम पर 2 लाख तक जामा करने पर प्रत्येक महीने 6.6 फीसदी ब्याज के हिसाब से 1100 रुपए मिलेंगे । वहीं 5 साल में इसका ब्याज 66 हजार रुपये तक पहुँच जाएगा। इस प्रकार आपको हर महीने 1100 रुपये ब्याज में मिलेंगे इस राशि से आप अपने बच्चों के पढ़ाई में उपयोग कर सकेंगे। इस के तहत 10 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के बच्चों का भी खाता खुलवा सकतें हैं। तो चलिए आपको आगे बताते हैं इस योजना के बारे में. प्रत्येक माह होगा 1925 रुपये का लाभ: वहीं इस पोस्ट ऑफिस के योजना में यह खासियत है कि अकेले या जॉइंट खाता भी खोल सकेंगे। यदि आप इस योजना के तहत 3.50 लाख रुपये जमा करेंगे तो वर्तमान दर के हिसाब से प्रत्येक महीने 1925 रुपये आपको प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए यह रकम खाफी मदद कगार साबित होगी। वहीं इस योजना में अधिकतम 4.4 लाख रुपये जमा कर सकते हैं, जिसका प्रत्येक माह 2475 रुपये ब्याज मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments