Monday, January 27, 2025
HomeTrending Nowकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस की धूम

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस की धूम

देहरादून, केंद्रीय विधायक बीरपुर में दादा-दादी एवं नाना- नानी दिवस धूमधाम से मनाया गया, विद्यालय में आयोजित इस दिवस के तहत सभी दादा-दादी और नाना-नानी का तिलक लगाकर व गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया गया !
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या बसंती खंपा एवं मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल द्वारा दादा-दादी,नाना- नानी के सहयोग से दीप प्रज्वलन करके किया गया !
प्राचार्या बसंती खम्पा ने बच्चों को अपने बड़े बुजर्गों की देखभाल एवं उनका सम्मान करने की सीख बच्चों को दी उन्होंने कहा बड़े बुज़र्ग हमारी शान है! इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बेहद ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम दादा-दादी एवं नाना- नानी के सामने प्रस्तुत किये गए, जिनका संदेश बच्चों के जीवन में दादा-दादी और नाना-नानी के महत्व और उनके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता से सम्बंधित था !
कार्यक्रम में दादा-दादी और नाना-नानी के मनोरंजन हेतु खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़ -चढ़कर भाग लिया l तत्पश्चात इन खेलों में विजेता रहे दादा- दादी व नाना- नानी को पुरस्कृत किया गया !
कार्यक्रम के दौरान दादा -दादी /नाना -नानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए
व सभी को मंच से शुभ आशीष प्रदान किया l
अंत में कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल द्वारा सभी को धन्यवाद दिया ,सभी दादा -दादी व नाना -नानी एक सुखद अनुभूति के साथ विद्यालय से अपने घरों को विदा हुए !
इस अवसर पर विनीता कोठारी , सरिता बिष्ट, चंदन सिंह , रमेश कुमार, प्रदीप सिंह , पूनम शर्मा, वर्षा खत्री एवं मंजू शर्मा आदि शिक्षक उपस्थिति थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments