हरिद्वार (कुलभूषण) हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप की ट्राफी का अनावरण मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव चेतन जोशी व उत्तराखंड औलम्पिक संघ के महासचिव डी के सिह युवा सीरीज के सी ई ओ विकास गौतम आदि की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप की शुरुआत कबड्डी के खेल को एक नया आयाम देने तथा युवा कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा सामने लाने के एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसका वर्तमान संस्करण 6 मार्च 2025 से हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
इस चैंपियनशिप में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। लगभग एक महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता में पलानी टस्कर्स, सोनीपत स्पार्टन्स, कुरुक्षेत्र वॉरियर्स, यूपी फाल्कन्स, चंडीगढ़ चार्जर्स तथा वास्को वाइपर्स के साथ ही 6 अन्य टीमें 4 अप्रैल को होने वाले ग्रैंड फिनाले में विजेता ट्राफी के लिए दमखम आज़मा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव मेहता ने प्रतियोगिता के प्रारूप और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बेहतरीन रूप से इसके क्रियान्वयन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह प्रतियोगिता न केवल युवा कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहयोगी होगी बल्कि इससे प्रदेश के संघों और खिलाड़ियों को भी प्रेरणा और अनुभव मिलेगा। राजीव मेहता ने खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में इस तरह के और अधिक आयोजनों द्वारा वे खेल के विकास में योगदान देते रहेंगे।
उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने अब तक के मुकाबलों में हुए रोमांचक प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कबड्डी का खेल अब एक नए रूप में निखरकर सामने आ रहा है तथा प्रदेश सरकार की खेल नीति ने इसमें कैरियर बनाने के जो भरपूर अवसर उपलब्ध कराए हैं उससे इस खेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव मेहता के साथ ही उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के. सिंह, उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, महासचिव चेतन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पांडे, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी कृपाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कबड्डी संघ के पदाधिकारी नरेंद्र रौथाण, लीलानंद राणा, मनोज नेगी, सतीश बलूनी, नीतिन कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कैंतुरा, ऋषिपाल सिंह, गुरूशरण सिंह, रंजना शर्मा आदि के साथ ही बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Recent Comments