Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Now“स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम : मुख्यमंत्री धामी ने 10 प्रतिभागियों को किया...

“स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम : मुख्यमंत्री धामी ने 10 प्रतिभागियों को किया सम्मानित

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 10 प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि स्टार्ट अप उत्तराखंड के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख तथा स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता 10 हज़ार से बढ़ाकर 15 हज़ार रुपए किया जायेगा । जबकि एससी,एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को दिया जाने वाले मासिक भत्ता 15 हज़ार से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए किये जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट इंडिया द्वारा तैयार की गई वैलनेस रिपोर्ट का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को इनोवेटिव कार्यों एवं उनके विचारों को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से देश के हर क्षेत्र में नवाचार हुए हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे तमाम योजनाओं के जरिए देश में काम करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप करने वाले युवाओं को कहा कि आज उनकी पहचान अपने क्षेत्र और जिले स्तर की है, आने वाले समय में कई युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाएंगे। मेहनत के सुखद परिणाम अवश्य मिलते हैं। उन्होंने कहा कि धैर्य एवं दूरदर्शिता ही मनुष्य को कर्मयोगी बनाती है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड धर्म एवं आध्यात्म का केन्द्र है। इस साल अभी तक 34 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर चुके हैं । प्रदेश में अब कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, उन्होंने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया है कि उत्तराखंड में आने वाले प्रत्येक शिवभक्त यहां एक-एक पौधा जरूर लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 साल बाद जब उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष की यात्रा पूर्ण करेगा, तब हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के विकास की यात्रा हम सबकी है, राज्य के समग्र विकास के लिए सबकी भूमिका भी बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है। हम उत्तराखण्ड में भी कार्यसंस्कृति में सुधार ला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि का प्रयास किया गया ह,ै वहीं नवोन्मेषी विचारों को उद्यम में परिवर्तित करने तथा युवाओं की सृजनशीलता को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप नीति लागू की गई है। इस नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगार सृजन एवं की ओर प्रेरित कर स्टार्ट-अप इको सिस्टम तैयार करने का प्रयास किया गया है। राज्य सरकार स्टार्ट-अप नीति के माध्यम से कॉलेज स्तर से उद्यमिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, महानिदेशक/आयुक्त उद्योग श्री रणवीर सिंह चौहान, टाई देहरादून के चेयरमैन श्री प्रकाश, उद्योग निदेशक श्री सुधीर चन्द्र नौटियाल, संयुक्त निदेशक श्री शिखर सक्सेना, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण एवं स्टार्टअप से जुड़े उद्यमी मौजूद थे।

 

 

9वां स्मृति सम्मान समारोह : एकजुट समाज की विचारधारा को लेकर चलते थे कामरेड नौटियाल

देहरादून, कामरेड कमला राम नौटियाल प्रगतिशील मंच की ओर से आयोजित 9वें स्मृति सम्मान में वक्ताओं ने कहा की कामरेड कमला राम नौटियाल आम आदमी की आवाज थे, हमे उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहिये |

इस दौरान मंच की ओर से राजनैतिक, भाषा-बोली संरक्षण, कवि तथा उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, मंगलवार को ऑफिसर्स ट्रांसिट हास्टल के प्रेक्षाग्रह में आयोजित समारोह का सुभारम्भ अनूप नौटियाल, राजीव नयन बहुगुणा, आर पी रतूड़ी, कामरेड गिरधर पंडित, ने दीप प्रज्वलित कर कामरेड कमला राम नौटियाल को श्रद्धांजलि दी |
कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति अनूप नौटियाल ने कहा की कामरेड कमला राम नौटियाल पर्यावरण प्रेमी थे और उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए अनेक वन आन्दोलन भी किये, श्री नौटियाल ने कहा कि आज भारत पर्यावरण सम्बंधित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है | जिसके लिए उन्होंने कई फैक्ट शीट सबके सामने रखी |
कांग्रेस के वरिष्ट नेता आर पी रतूड़ी ने कहा की कमला राम नौटियाल जैसी कोई शक्सियत न कोई हुई है और ना कोई होगी, वह कम्युनिस्ट आन्दोलन की गौरवशाली विरासत के सच्चे प्रतिनिधि थे, कामरेड इन्द्रेश मैखुरी ने राजनीति का जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव पर अपने विचार साझा किये |
राजकीय स्नातकोत्तर महा० वि० के प्राचार्य प्रो० सतपाल साहनी ने कहा की कमला राम नौटियाल एक ऐसी विचारधारा थे जिन्होंने सबको एकजुट करने का प्रयास किया, कामरेड गिरिधर पंडित ने कहा की कमला राम नौटियाल ने कभी अपने विचारों को नहीं त्यागा. हमें उनकी दृढ़ता, विचारों और इमानदारी से प्रेरणा लेने चाहिये |

कार्यक्रम के मुख्य अथिति मुन्ना सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा की कमला राम नौटियाल का व्यक्तित्व और सोच इतनी विराट थी कि वो सबको अपना बना लेते थे और जीवन भर प्रगतिशील रहे, उन्होंने कहा की वो सभी का सम्मान करते थे और आज भी सभी उनको याद करते हैं | इस दौरान उत्तरकाशी के संवेदना समूह के अध्यक्ष जे पी राणा ने “ले मशालें चल पड़े है लोग मेरे गाँव के” की प्रस्तुति दी |
कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती लिली भट्ट ढौंडियाल ने “ऐ मेरे वतन के लोगों – जरा आँख में भरलो पानी” गीत से सभी को भावुक कर दिया |
डा० मधु थपलियाल ने मंच की नौ साल की यात्रा को साझा किया |
मंच के अध्यक्ष श्री के० सी० कुरियल की माता जी को मंच द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, कनाडा से आयी देव्यन्शी द्वारा राष्ट्रीय गान से सुरुआत की गयी. सुभाशीष द्वारा पियानो पर “हे राम धुन “ बजा कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया |
कार्यक्रम में चिकित्सा परिषद् के अध्यक्ष श्री जना नन्द नौटियाल, कामरेड जग्गी, विपिन बनियाल, श्री शीश पाल गुसाईं, महावीर रवंलटा, प्रजापति नौटियाल, उत्तर पन्त, मंच की संरक्षिका कमला नौटियाल, प्रेम गैरोला, तृप्ति आदि उपस्थित रहे |

इन्हें किया गया सम्मानित :
डा० अतुल शर्मा – साहित्य के क्षेत्र में
श्रीमती सुनीता चौहान – जौनसारी बोली भाषा को संरक्षित करने के क्षेत्र में
कामरेड गिरिधर पंडित – राजनीती के क्षेत्र में
कामरेड इन्द्रेश मैखुरी – राजनीती के क्षेत्र में
श्री जे० पी० राणा – लोक संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में
श्री सुधीर नौटियाल – निदेशक उद्योग – उत्तराखंड के उद्योग विभाग को उत्क्रिस्ट स्थान दिलाने हेतु
कामरेड समर भंडारी – राजनीति के क्षेत्र में

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments