Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandफर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपितों ने जमीन बेचने के नाम पर हड़पे...

फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपितों ने जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 10 लाख रुपये

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य बनने के बाद राजधानी दून में जमीन की कीमत और वैल्यू बढ़ गये और राज्य से बाहर के लोग भी इसमें निवेश कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं, लेकिन जमीनों इस खेल में जमकर हेराफेरी भी की जा रही है, दून में इस तरह के कई केस खबरों की सुर्खियों में रहते हैं | अब ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया जिसमें जमीन बेचने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है, जिसमें जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर छह आरोपितों ने मिलकर एक व्यक्ति से यह ठगी की है। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता देहरादून के मसूरी विधान सभा के केरवान गांव, राजपुर निवासी सकलानंद लखेड़ा ने बताया कि उन्हें जमीन की जरूरत थी। इस बात की भनक जब प्रापर्टी डीलर प्रेम सिंह पयाल निवासी ग्राम सिलकोटी सहस्त्रधारा, रामकिशोर निवासी ग्राम थानो, सुरेश नेगी निवासी सरौना देहरादून, अश्वनी बहुगुणा निवासी पाववाला सोडा को लगी तो उन्होंने उससे संपर्क किया। आरोपितों ने बताया कि उनके परिचित अनिल कुमार गर्ग निवासी राजा बाजार नई दिल्ली व प्रदीप कुमार गर्ग निवासी ढकपट्टी राजपुर की चालंग में जमीन है। प्रदीप कुमार गर्ग के पास जमीन बेचने का अधिकार है।
आरोपितों ने 13 फरवरी 2019 को 10 लाख रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में लेते हुए जल्द रजिस्ट्री करवाने की बात कही। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने जमीन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इस जमीन का मालिक कोई और है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपित प्रेम सिंह पयाल, राम किशोर बहुगुणा, सुरेश नेगी, अश्वनी बहुगुणा, अनिल कुमार और प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments