देहरादून, राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को बेतालघाट पहुॅचकर बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा नव निर्मित वृद्धाश्रम, अनाथालय, शिवालय मन्दिर, एम्बुलैंस सेवा व अम्बेडकर मूर्ति का लोकार्पण किया। साथ ही प्रभु प्रेम आयुष धाम का शिलान्यास भी किया।
बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जनमानस को समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने वृद्धाश्रम का नाम माता घर व अनाथालय का नाम भैया-बहन घर रखने का सुझाव दिया। श्रीमती मौर्य ने कहा कि हमें हर बात के लिए सरकार की तरफ नहीं देखना चाहिए, स्वयंसेवियों का सहयोग करके समाज की प्रगति एवं विकास के लिये कार्य करने चाहिये।
समिति द्वारा क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं के लिए कोचिंग, कैरियर काउंसिलिंग, संगीत प्रशिक्षण, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्य किये जा रहे हैं, उनका महिलाएं एवं विद्यार्थी लाभ उठाकर स्वरोजगार अथवा रोजगार की ओर कदम बढ़ायें। श्रीमती मौर्य ने बेतालघाट में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा, सचिव दीप रिखाड़ी ने बताया कि आयुष धाम के अन्तर्गत 256 नाली भूमि पर 39 प्रकार की जड़ी बूटी उगायी जायेंगी। इसकी प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग की व्यवस्था भी यहीं पर की जायेगी। कार्यक्रम में बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा गरीब जनता को निःशुल्क कम्बल वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, एसएसपी सुश्री प्रीति प्रियदर्शनी, अपर जिलाधिकारी श्री के.एस.टोलिया, महाप्रबन्धक शुगर मिल प्रकाश आर्य, महाप्रबन्धक केएमवीएन अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Recent Comments