Tuesday, January 7, 2025
HomeNational5 लाख विदेशी यात्रियों को मुफ्त में टूरिस्ट वीजा देगी सरकार

5 लाख विदेशी यात्रियों को मुफ्त में टूरिस्ट वीजा देगी सरकार

नई दिल्ली , । महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल पर्यटन उद्योग को राहत देने और यात्रा गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की योजना के तहत केंद्र सरकार ने कहा कि वह 31 मार्च 2022 तक पर्यटक वीजा मुफ्त में देगी। यात्रा उद्योग के लिए वित्तीय राहत पैकेज के हिस्से के रूप में, वित्त मंत्री सीतारमण ने घोषणा की कि पहले 5 लाख पर्यटकों के वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे। विदेशी टूरिस्टों को वीजा की अनुमति मिलते ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा उद्योग की मांगों में से एक है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस कदम का वित्तीय प्रभाव 100 करोड़ रुपये के दायरे में होने की उम्मीद है।
यह योजना 31 मार्च 2022 तक या 5,00,000 वीजा जारी होने तक, जो भी पहले हो, तक लागू रहेगी। यह लाभ प्रति पर्यटक एक बार ही मिलेगा।

2019 में लगभग 1.93 करोड़ विदेशी पर्यटकों ने भारत का दौरा किया और छुट्टियां बिताने व व्यापार पर 30.098 अरब डॉलर खर्च किए। भारत में एक विदेशी पर्यटक के लिए औसत दैनिक प्रवास 21 दिन है। भारत में एक पर्यटक का औसत दैनिक खर्च लगभग 34 डॉलर (2,400 रुपये) आंका गया है।
कोरोना की मार से टूट चुके टूरिज्म सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments