Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandआरटीआई के दलालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए सरकार : मोर्चा

आरटीआई के दलालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए सरकार : मोर्चा

 प्राइवेट विद्यालयों द्वारा लेट फीस के नाम पर हो रही लूट हो बंद

देहरादून, जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों पर सख्त से सख्त शिकंजा कसने तथा आरटीआई का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कानून बनाने तथा नामी-गिरामी प्राइवेट विद्यालयों द्वारा लेट फीस के नाम पर अभिभावकों से हो रही लूट को बंद कराने हेतु ज्ञापन सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में अधिकांश दलालों ने आरटीआई को पेशा बना दिया है, जिसके तहत भ्रष्ट अधिकारियों से भारी भरकम रकम लूटी जाती है तथा वहीं दूसरी और आम आदमी एवं छोटे-मोटे व्यापारियों का इन दलालों द्वारा भारी शोषण किया जाता है यानी खुली लूट की जाती है, जिसको रोका जाना बहुत जरूरी है। इन लुटेरों द्वारा आमजन एवं भ्रष्ट अधिकारियों से करोड़ों रुपए लूटे जा चुके हैं। उक्त की रोकथाम हेतु सख्त कानून बनाने की जरूरत है। जिन लोगों का समाज सेवा एवं जन सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है वो भी इसी कारोबार में लगे पड़े हैं।
नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में वैसे तो नामी-गिरामी प्राइवेट विद्यालयों द्वारा लेट फीस एवं अन्य कई प्रकार से अभिभावकों को लूटने का काम किया जाता है, लेकिन इस कड़ी में डीपीएसजी स्कूल्स द्वारा लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन एवं एक माह व्यतीत होने के उपरांत ₹5000 जुर्माना लगाने के साथ-साथ जिस तिथि को फीस का भुगतान किया गया है ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त पेनल्टी लगाई जाती है, जोकि बहुत बड़ा आर्थिक अपराध है। ऐसे लुटेरे विद्यालयों पर शिकंजा कसना बहुत जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल में- संजय गुप्ता एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।

 

एसटी, एससी,ओबीसी के पंचायत सदस्य बनाएंगे अलग संगठन, जनजाति प्रधान के अपमान से हैं दु:खी

-दो साल का कार्यकाल बढ़ाए जाने के आंदोलन के रहेंगे साथ

-एक सप्ताह में जिला संयोजकों की होगी घोषणा

पिथौरागढ़, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चम्पावत विधानसभा में अनुसूचित जनजाति की ग्राम पंचायत गुदमी की महिला ग्राम प्रधान विनीता राणा के गले में जूते की माला ड़ाले जाने के प्रकरण के बाद राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ी जाति के त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्यों ने इन लड़ाइयों को लड़ने के लिए आज अलग संगठन बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2 साल का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के एकताबद्ध होकर वे लड़ाई लड़ते रहेंगे,लेकिन अपने सवालों के लेकर उन्हें अलग संगठन बनाने की आवश्यकता हो गई है। संगठन में उक्त जाति के वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र प्रमुख तथा अध्यक्ष जिला पंचायतों को जोड़ा जाएगा।
पिथौरागढ़ जनपद के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि 10 जुलाई 2024 को आपदा प्रभावितों को सामग्री दिए जाने के लिए ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीणों को बुलाया गया था।
इस मौके पर भारी भीड़ के सम्मुख ग्रामीणों द्वारा अपनी ही ग्राम के प्रधान के गले में जूते की माला डाल दी गई थी। इस प्रकरण पर आज 9 दिन भी जाने के बाद भी सम्मानजनक कार्यवाही नहीं हो पाई है।
आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार के मुखिया आरोपी सामान्य जाति के होने के कारण उन्हें बचा रही है। घटना को कानून की दृष्टिकोण से कमजोर किया जा रहा है। पीडित ग्राम प्रधान का कोई भी संगठन साथ नहीं दे रहा है।
इसलिए उत्तराखंड के अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ी जाति के 13 जनपदों में रहने वाले त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों ने अपने हितों की रक्षा तथा सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए अलग संगठन बनाने की घोषणा की है। इस संगठन का लोकतांत्रिक तरीके से गठन होने तक जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि हम सभी 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर निदेशालय देहरादून में चल रहे धरना प्रदर्शन के साथ है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के बाद राज्य के प्रत्येक विकासखंड तथा जिला स्तर पर संगठन का ढांचा बनाया जाएगा। उसके बाद संगठन के संविधान के अनुसार प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के त्रिस्तरीय पंचायतों के अपने कुछ अलग सवाल है।
जिन्हें उठाने तथा पूरा करने के लिए एक अलग संगठन की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि संगठन के लोकतांत्रिक रूप से गठन के लिए प्रत्येक जनपद में संयोजक घोषित किए जाएंगे। इन संयोजकों से बातचीत करने के बाद अनुसूचित जनजाति की ग्राम प्रधान के अपमान के मामले में आंदोलन किए जाने के लिए तत्काल निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार इस अपमान पर कार्यवाही करने की जगह मामले को दबाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र उक्त पीड़ित ग्राम प्रधान से मिलने के लिए उसके गांव भी जाएंगे। साथ में कहा कि इस नव घोषित संगठन के साथ थारु तथा बुक्सा जनजाति समाज को जोड़ने के लिए बाजपुर, सितारगंज, खटीमा तथा टनकपुर में महापंचायत आयोजित की जाएगी।
जिसमें मुख्यमंत्री कैम्प कार्यकाल टनकपुर में अनिश्चितकालीन घेराव की घोषणा पर बातचीत कर तिथि घोषित की जाएगी।
जिपंस मर्तोलिया ने कहा कि वे न्याय के इस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक से भी बातचीत करेंगे।
उत्तराखंड के भीतर समरसता के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले आर्दश पुरुष पूर्व राज्यपाल तथा पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर सहयोग की अपील करेंगे।

 

इंटर हाउस जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल : सीनियर में शिवालिक व जूनियर में मंदाकिनी सदन रहा विजेता

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में इंटर हाउस जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024-2025 के फाइनल मैच के दौरान टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और सीनियर वर्ग में शिवालिक हाउस एवं जूनियर वर्ग में मंदाकिनी हाउस ने जीत दर्ज की।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में इंटर हाउस जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024-2025 का जूनियर एवं सीनियर वर्ग का फाइनल मैच खेला गया और जूनियर वर्ग में मंदाकिनी हाउस एवं शिवालिक हाउस की खिलाडियों के बीच खेले गये मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अंक जुटाने शुरू किये और जवाब में विपक्षी खिलाड़ी ने भी करारा जवाब दिया लेकिन अंतिम समय में मंदाकिनी हाउस ने शिवालिक हाउस को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
इस दौरान सीनियर वर्ग में शिवालिक हाउस एवं मंदाकिनी हाउस के खिलाड़ियों के बीच खेले गये फाइनल मैच में दोनों ओर से खिलाडियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया और एक दूसरे पर बढ़त बनाई और मैच के अंतिम समय में शिवालिक हाउस ने 3-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर स्कूल के चैयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, जूनियर कॉडिनेटर सारिका जैन एवं सीनियर कॉर्डिनेटर हरजीत कौर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments