‘राष्ट्रीय महिला संस्थान एवं नेशनल यूथ फाउंडेशन ने किया समीक्षात्मक बैठक का आयोजन’
देहरादून, राष्ट्रीय महिला संस्थान एवं नेशनल यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला बाल विकास, युवा विकास योजनाओं एवं उनके उद्देश्य एवं उपलब्धि के मध्य दूरी घटाने को लेकर एक सकारात्मक विचार के साथ एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया | स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2024 से 2026 तक के एक्शन प्लान पर चर्चा की गयी |
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार मातृ शक्ति को सशक्त और स्वालम्बी बनाने की ओर सार्थक कदम उठा रही है इसके साथ ही राज्य की राजी, थारू, बोक्सा जन जातियों के लिये संचालित योजनाओं को बल दिया जायेगा | पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में समूह बनाकर घरातल पर कार्य कर रही महिलाओं की हर संभव मदद की जायेगी | इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय महिला संस्थान ने एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की, जिसमें मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा और विशिष्ट अतिथि कुसुम कंडवाल रही |
राष्ट्रीय महिला संस्थान के महासचिव आदर्श कुमार ने संस्थान की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों के लिये तैयार की गयी योजना का प्रस्ताव प्रदेश के सीएम धामी के समक्ष रखा जायेगा | इसके साथ ही संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा, सम्मान समारोह की तिथि जल्द घोषित की जायेगी | इस मौके पर 11 स्वतंत्रता सेनानी, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी एवं रेडक्रास के सदस्यगणों को माला पहना कर सम्मानित किया गया |
अपने उद्बोधन में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंड़वाल ने मुख्य रुप में आयोग के कानूनी परामर्श केन्द्रों एवं सहायता शिविरों में स्वैच्छिक संगठनों की आवश्यकता पर बल दिया, इस अवसर पर राष्टीय महासचिव आदर्श कुमार, प्रान्तीय समन्वयक राजीव कुमार, महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंड़वाल, अशोक सिंह, जया शुक्ला, विजय लक्ष्मी गुसांई, कमल गुप्ता, पूरवी कुमार, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments