Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowगोदाम में लगी आग पर पाया काबू

गोदाम में लगी आग पर पाया काबू

हरिद्वार 15 जून(कुलभूषण) मंगलवार को दोपहर  को दोपहर  दो बजकर पांच मिनट पर फायर स्टेशन मायापुर   को    मैं सूचना प्राप्त हुई   कि  कटहरा बाजार के नजदीक ज्वालापुर में गोदाम में भयंकर आग लगी है तत्काल ही दो फायर टेंडर रवाना किए गए तथा मौके पर पहुंचकर फायर यूनिट ने देखा कि आग मोटरसाइकिल के प्लास्टिक के पार्ट्स के गोदाम में लगी थी जिसके चारों ओर आवासीय मकान थे तथा आग ने भयंकर रूप ले रखा था आग की अधिकता को देखते हुए फायर  स्टेशन मायापुर से दो फायर टेंडर और मंगाए गए तथा अथक प्रयास के उपरांत आग को चारों ओर से घेर कर पूर्ण रूप से बुझाया तथा आसपास के  मकानों में आग को फैलने से रोका गया इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जीव हानी नहीं हुई मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी  नरेन्द्र कुमार व दानीराम सहित टीम के सदस्य   मौजूद थे         दानीराम ने जानकारी देते हुुए बताया कि आग लगने का कारण षोर्ट सर्किट रहा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments