देहरादून, पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में डॉ.वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस का सहयोग एवं घायलों की सहायता करने वाले 6 स्थानीय व्यक्तियों को Good Samaritans Scheme के तहत 15-15 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
+कौलागढ़, देहरादून निवासी रोहित ममगई द्वारा दिनांक 07.03.2023 को बड़ोवाला में ट्रक (टैंकर) के सड़क में पलट कर गिर जाने से ट्रक के अन्दर फसे वाहन चालक को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया तथा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गयी। रोहित ममगई द्वारा दुर्घटना में घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल भिजवाकर घायल वाहन चालक की जान बचाने मे मदद कर नेक कार्य किया गया।
+तपोवन, टिहरी गढ़वाल निवासी मोहन नेगी एवं नवीन भंडारी द्वारा दिनांक 13.10.2022 को समय करीब 23.30 बजे वाहन संख्या UK06AZ1609 (कार) जो कि तपोवन तिराहा से कैलाश गेट की ओर जा रहा था, होटल लेमन ट्री, तपोवन, मुनी की रेती के पास अचानक अनियन्त्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी तथा वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मौके पर मोहन नेगी तथा नवीन भंडारी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ वाहन सवार तीनों घायलों को खाई से निकालकर रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया तथा 108 के माध्यम सेएस0पी0एस0 अस्पताल ऋषिकेष भेजा गया।
+दन्या, अल्मोड़ा निवासी सुरेश जोशी, बसन्त बल्लभ जोशी एवं किशन सिंह द्वारा दिनांक 26.01.2023 को ग्राम दन्या से करीब 500 मीटर नीचे आगे पनार की ओर वाहन संख्या UK05CA1217 कैण्टर के गहरी खाई में गिर जाने के कारण घायल वाहन चालक लाल नाथ निवासी रीठा साहिब जनपद चम्पावत को अत्यन्त मेहनत व बहादुरी के साथ गहरी खाई से निकालकर थाने के डायल 112 की मदद से सड़क में लाया गया जिससे घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल पहुँचाया जा सका जिस कारण चालक की जान बच सकी।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी से मिले जिपं सदस्य मर्तोलिया, मुनस्यारी धारचूला क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया
पिथौरागढ़, मुनस्यारी से 135 किलोमीटर दूर आकर जिपंस जगत मर्तोलिया ने विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला में शिक्षकों के रिक्त पदों पर खनिज फाउंडेशन से अस्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग की। चिकित्सकों सहित मेडिकल स्टाफ की तैनाती में भी वरियता देने के लिए विशेष प्रयास करने का अनुरोध किया।
जिला अधिकारी रीना जोशी से मुलाकात कर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी तथा धारचूला की शिक्षा तथा चिकित्सा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि दोनों विकास खंडों में छात्र संख्या अव्वल है, लेकिन पढ़ाने के लिए शिक्षकों के सैकड़ों पद रिक्त चल रहे है।
जिला अधिकारी से खनिज फाउंडेशन से शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिले के पिथौरागढ़,मूनाकोट, कनालीछीना विकास खंडों में कम छात्र संख्या में भी अधिक शिक्षक तैनात है। जिनका चार्ट उपलब्ध कराने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ को आदेशित करने की मांग की।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला से बाहर अटैच शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने की भी मांग भी की, उन्होंने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सकों तथा एएनएमो को भी चीन तथा नेपाल से लगे क्षेत्र मुनस्यारी तथा धारचूला विकास खंडों में नियुक्त नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के आप पास सुविधाजनक स्थानों में इनकी नियुक्ति की जा रही है,जो ग़लत है, उन्होंने इस पर भी हस्तक्षेप करने की मांग की।
जिला अधिकारी से मुनस्यारी तथा धारचूला विकास खंडों की शिक्षा तथा चिकित्सा क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए समयबद्ध आदेश अपने महातत अधिकारियों को देने की मांग भी रखी।
जिला अधिकारी रीना जोशी ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
स्वप्रमाणित मानचित्र की हुई शुरुआत, स्वीकृत पहला मानचित्र आवेदक को दिया गया
देहरादून, उत्तराखंड सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं इसी प्रक्रिया में आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इस को लेकर अब सरकार द्वारा यह प्रयास शुरू कर दिए गए हैं ।शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा सरलीकरण समाधान के प्रयास के अंतर्गत आज उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित और आवास विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वीकृत स्वप्रमाणित मानचित्र स्वीकृति प्रणाली के तहत पहला मानचित्र आवेदक को दिया गया। मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में 3 दिन के समय में मानचित्र को स्वीकृति करते हुए मानचित्र निर्धारित करने की कार्यवाही पूर्ण की गई है उन्होंने कहा आने वाले समय में इस प्रक्रिया को और तेजी से बढ़ावा दिया जाएगा और मानचित्र स्वीकृति में कम से कम समय लगेगा।
Recent Comments