Tuesday, January 21, 2025
HomeNationalWhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! अब 15 मई के बाद भी...

WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! अब 15 मई के बाद भी नहीं डिलीट होगा आपका WhatsApp,

WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है. सोशल मीडिया चैटिंग प्लेटफॉर्म ने बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि अब 15 मई के बाद भी उन लोगों का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा जो प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं मानते. बीते कुछ महीनों से  WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी एक बड़ा विवाद बना हुआ था. जिसपर आखिरकार कंपनी ने विराम लगाकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है. हालांकि WhatsApp ने कहा है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में नए रिमाइंडर्स जारी करेगी.

दरअसल इससे पहले वॉट्सऐप की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी को इंट्रोड्यूस करने के बाद से इसके स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा था. इसके कारण कई यूजर्स वॉट्सऐप को छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं और इन ऐप्स के यूजर्स लगातार अभी भी बढ़ रहे हैं.

 

इससे पहले वॉट्सऐप ने जब अपने यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में बताया था तब कहा था कि, सभी यूजर्स को 8 फरवरी तक इसे एक्सेप्ट करना होगा. ऐसा न करने वाले यूजर्स के अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी द्वारा पॉलिसी में बदलाव किए जाने के बाद लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे और ऐप से अपना अकाउंट डिलीट कर थे. ऐसे में तुरंत वॉट्सऐप ने अपने डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मई कर दिया था.

 

क्या है WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी

WhatsApp ने जनवरी के पहले हफ्ते में अपने नए प्राइवेसी पॉलिसी को इंट्रोड्यूस किया था जिसे सभी यूजर्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करने को कहा गया था लेकिन विवाद को देखते हुए कंपनी ने इसे 15 मई तक शिफ्ट कर दिया था. ऐसा न करने पर कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट को डिलीट करने की धमकी दी थी. कंपनी की नई पॉलिसी के अनुसार वह यूजर का नाम, पता, फोन नंबर, लोकेशन समेत कई जानकारी को इकट्ठा करती और उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के साथ साझा करती जिससे यूजर्स को उनकी इंट्रेस्ट के अनुसार एडवर्टाइजमेंट दिखाया जा सके. इसका मतलब यह था कि कंपनी यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करती जिस कारण कई यूजर्स ने इसका विरोध किया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर चले गए. लेकिन अब वॉट्सऐप की डेडलाइन खत्म होने के बाद कई यूजर्स ने राहत की सांस ली होगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments