नई दिल्ली, कोरोना काल में पीएनबी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग के चार्जेस घटा दिए है। बैंक ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। यानी अब पीएनबी ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए कैश मंगवाने के लिए सिर्फ 50 रुपये देने होंगे।
पीएनबी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, डोर स्टैप बैंकिंग सर्विस के तहत मिल रही कैश निकालने की सर्विस फायदा महज 50 रुपये में उठाया जा सकता है। फीस में छूट मई और जून महीने के लिए लागू है। साथ ही, महीने में सिर्फ दो बार ही 50 रुपये चार्जेस के साथ कैश निकालने की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है।
डोरस्टेप बैंकिंग में सुविधाएं
– नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप)
– नकदी सुपुर्दगी
– चैक प्राप्त करना (पिकअप)
– चैक मांग –पर्ची लेना
– फार्म 15 एच लेना
– ड्राफ्ट की सुपुर्दगी
– मियादी जमा सूचना की सुपुर्दगी
– जीवन प्रमाणपत्र लेना
– केवाईसी दस्तावेजों का लेना
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए कैसे रजिस्टर करें
अगर आप भी PNB की डोर-स्टेप बैंकिंग के जरिए मंगवाने का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्टर्ड होना पड़ेगा, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलों करें, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया से पहले एक बात ध्यान रहे कि आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
1. खुद को रजिस्टर करने के लिए आप Toll-Free नंबर 1800-10-37-188 या 1800-12-13-721 पर कॉल कर सकते हैं
2. लैपटॉप पर www.psbdsb.in पर जाकर भी खुद को रजिस्टर कर सकते हैं
3. मोबाइल में DSB मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करें और अपनी बैंक डिटेल्स को सेलेक्ट करें, आपके पास वैलिडेशन के लिए एक OTP आएगा, इसको दर्ज करें। जब वैलिडेशन पूरा हो जाएगा तब ऐप पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, अकाउंट टाइप और ब्रांच नाम आएगा(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।
Recent Comments