देहरादून, राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में 222 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर पुलिस के 65 पद, सब इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस के 43 पद, पीएसी, आईआरबी में गुल्मनायक पुरुष के 89 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। इसके लिए 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर व गुल्मनायक के लिए आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। शारीरिक मानक अलग से दिए गए हैं। भर्ती के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन में आने वाली किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं। यह भर्ती पूर्व में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन जनवरी 2022 को निकाली थी। तब हजारों अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था। उन सभी अभ्यर्थियों के लिए आयु एक जुलाई 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए। पेपर लीक प्रकरण के बीच ये भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग को ट्रांसफर हो गई थी, जिस पर अब आयोग ने विज्ञापन जारी किया है।
मुनस्यारी डाकघर के गबन के मामले में दून में पीएमजी से मुलाकात
“10 दिनों में भुगतान नहीं हुए तो होगा आंदोलन, जिपंस मर्तोलिया ने दी धमकी”
पिथौरागढ़, डाकघर मुनस्यारी में हुए गबन के मामले में खाता धारकों को भुगतान किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने देहरादून में चीफ पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ खर्कवाल से मुलाकात की। पीएमजी को ज्ञापन देते हुए कहा के अगर 10 दिन के भीतर भुगतान नहीं किया जाता है, तो खाताधारकों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी आंदोलन करना पड़ेगा।
डांकघर मुनस्यारी में लाखों रुपए का गबन होने के बाद सैकड़ो खाता धारकों का लाखों रुपए का भुगतान लटका हुआ है।
6 माह पूर्व देहरादून से निदेशक पोस्टल जांच में मुनस्यारी आए थे। उनके आने की भनक लगते है ही खाताधारकों ने उन्हें घेर लिया था। निदेशक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि खाता धारकों का भुगतान तीन माह के भीतर कर दिया जाएगा, लेकिन आज 6 माह बीत जाने के बाद भी खाता धारकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि जिन 62 खाता धारकों के पास जमा किए जाने के प्रमाण थे,उनके मामले में भुगतान की कार्रवाई लंबित है। जिसमें से कुछ भुगतानों के मामले एसपी पिथौरागढ को भेजा गया है।
उन्होंने एसपी पिथौरागढ़ को फोन पर तत्काल इन खाताधारकों का भुगतान करने को कहा। उन्होने आश्वासन दिया कि भुगतान के मामलों में तेजी लाई जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने की पोस्टमास्टर जनरल को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि 10 दिनों के भीतर कोई परिणाम सामने नहीं आता है तो खाताधारकों को साथ में लेकर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पोस्टल डिपार्टमेंट के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पोस्टल डिपार्मेंट उत्तराखंड की होगी।
Recent Comments