Saturday, December 28, 2024
HomeStatesDelhiनये साल के पहले​ दिन सस्ता हो गया सोना, चांदी भी फीकी...

नये साल के पहले​ दिन सस्ता हो गया सोना, चांदी भी फीकी पड़ी, जानिए आज का नया रेट

नई दिल्ली. 2021 के पहले दिन ही सोना सस्ता हुआ है. हालांकि, सोने के भाव में यह गिरावट मामूली ही है. चांदी आज 404 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना के भाव में गिरावट देखने को मिली है. 2020 में शानदा रिटर्न के बाद अब जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि 2021 में भी सोना—चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट कमोडिटीज तपन पटेल ने कहा कि छुट्टियों की सप्ताह की वजह से बुलियन बाजार में मामूली गिरावट देखने केा मिल सकता है.

सोने की नई कीमतें (Gold Price, 1st January 2021) – शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव आज 20 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता हुआ है, जिसके बाद अब नया भाव 49,678 रुपये पर आ गया है. इसके पहले कारोबारी दिन सोने का भाव 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1,895 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आ रहा है.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 1st January 2021) – चांदी के भाव की बात करें तो आज इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. चांदी आज 404 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता हुआ, जिसके बाद अब नया भाव 67,520 रुपये पर आ गया है. इसके पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 26.34 डॉलर प्र​ति औंस पर रहा है.

इस साल 65 हजार के पार जा सकता है सोने का भाव
जानकारों का अनुमान है कि नये साल यानी 2021 में भी सोना और चांदी की चमक और भी बढ़ेगाी. मुमकिन है कि दोनों कीमती धातुओं के भाव में बड़ा इजाफा देखने को मिले. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 में सोने (Gold) की कीमत 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, वहीं चांदी (Silver) की कीमत प्रति किलोग्राम 90,000 रुपये तक हो सकती है.

अगस्त 2020 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था भाव
आपको बता दें कि 2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस साल Gold ने निवेशकों को 27 फीसदी और Silver ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है. अगस्त, 2020 में तो सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. वहीं, चांदी भी करीब 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments