Friday, January 10, 2025
HomeNationalबजट के बाद सोना हुआ सस्‍ता, जानिए गोल्ड का लेटेस्ट रेट

बजट के बाद सोना हुआ सस्‍ता, जानिए गोल्ड का लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: Gold Price Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल संसद में नया बजट पेश किया. बजट के एक दिन बाद ही सोने के भाव (Gold Price Today) में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही चांदी के रेट में भी मामूली गिरावट हुई है. अगर आप भी सोने-चांदी खरीदन का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.25 फीसदी की गिरावट हुई है. चांदी भी (Silver price) 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है.

सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)
बड़ी गिरावट के साथ अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.25 फीसदी की कमी के साथ 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी 0.01 फीसदी फिसल कर 61,351 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता सोना
सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता है. साल 2020 में इस समय MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन, आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,400 रुपये सस्ता मिल रहा है.

ऐसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच
– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है.
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है.
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा.
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.
ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments