Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowकोविड वैक्सीन आयात करने को ग्लोबल टेंडर की मंजूरी, आदेश हु जारी

कोविड वैक्सीन आयात करने को ग्लोबल टेंडर की मंजूरी, आदेश हु जारी

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रदेश में कोविड वैक्सीन की कमी से टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक न होने के कारण लोगों को बिना टीके लगाए वापस लौटना पड़ रहा है। केंद्र व वैक्सीन निर्माता कंपनियों से मांग के अनुरूप वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है। सरकार ने दूसरे देशों से वैक्सीन क्रय करने के लिए ग्लोबल टेंडर की मंजूरी दे दी है।

इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी की ओर से आदेश जारी किए गए। उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से वैक्सीन क्रय करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति ने वैक्सीन दूसरे देशों से आयात करने के लिए दस्तावेज तैयार किए हैं। वैक्सीन मिलने समय लग सकता है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू किया गया था। शुरूआत में हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद 45 से अधिक आयु वर्ग में 15.49 लोगों को पहली और पांच लाख लोगों को दूसरी डोज लगा कर टीकाकरण पूरा किया गया। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग में 89 हजार से अधिक लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

प्रदेश में कोविड वैक्सीन का स्टॉक सीमित है। 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए प्रदेश में 39330 कोवैक्सीन और 43420 कोविशील्ड की डोज का स्टॉक है। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 33700 कोवैक्सीन और 19720 कोविशील्ड की डोज है। शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की 1.22 लाख डोज उत्तराखंड पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments