Saturday, May 10, 2025
HomeTrending Nowनहर में कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा मेरा पोस्टमार्टम मत कराना

नहर में कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा मेरा पोस्टमार्टम मत कराना

हरिद्वार, जनपद में मंगलौर निवासी एक युवती नहर में कूदकर अपनी जान दे दी । युवती घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है जिसमें उसने अपने शव का पोस्टमार्टम न करवाने की बात लिखी है।
बताया जा रहा है कि युवती परिजनों द्वारा रिश्ता तय किए जाने से नाराज थी। वहीं जल पुलिस और स्थानीय पुलिस युवती की तलाश में जुटे हुए है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह मंगलौर में गंगनहर पुल के समीप एक मोबाइल किसी को पड़ा मिला जिस पर आ रही कॉल से जानकारी हुई कि फोन 22 वर्षीय युवती निवासी मंगलौर का है। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो युवती को दुपटृा भी नहर के किनारे पड़ा मिला। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि युवती घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है। जिसमें सुसाइड करने के साथ मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम न करवाने की बात कही है। वहीं मौके पर जल पुलिस को बुलाया गया जो कि नहर में युवती की तलाश में जुट गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments