Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowधर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री...

धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हुई शुरू

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। 17 और 19 मई को होने वाले मैच के लिए 750 रुपये में सबसे सस्ता टिकट मिलेगा। दर्शकों को सभी टिकटों के लिए ऑनलाइन 9.44 फीसदी बुकिंग फीस लगेगी। इस टिकट पर कंपनी की ओर बुकिंग फीस रखी गई है। मैचों के लिए फ्रैंचाइची पंजाब किंग्स ने ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू कर दी है। इस बार सबसे महंगा टिकट 2,250 रुपये का होगा। शुक्रवार को शाम 5:00 बजे पेटीएम पर धर्मशाला में होने वाले दोनों आईपीएल मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों को मैच से पहले स्टेडियम के बाहर लगे टिकट काउंटर पर इसकी हार्ड कॉपी लेनी होगी। मैचों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बिक्री में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये को होगा। इसके मैदान में दो स्टैंड होंगे। इसके बाद 850 रुपये के भी दो स्टैंड होंगे। एक हजार वाले टिकट के तीन स्टैंड, 1,200 रुपये वाले टिकट के चार और 2,250 रुपये वाले टिकट के दो स्टैंड होंगे।

किस स्टैंड में कितने का होगा :
स्टैंडों के नाम
वेस्ट स्टैंड-3 – 750 रुपये
ईस्ट स्टैंड-1 – 750 रुपये
नॉर्थ-1 (लेवल-1)- 850 रुपये
नाॅर्थ -2 (लेवल-1)- 850 रुपये
वेस्ट स्टैंड-2 – 1,000 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड – 1,000 रुपये
ईस्ट स्टैंड-2- 1,000 रुपये
वेस्ट स्टैंड-1-1,200 रुपये
नाॅर्थ-1 स्टैंड- 1,200 रुपये
नॉर्थ-2 स्टैंड- 1,200 रुपये
ईस्ट स्टैंड-3-1,200 रुपये
पवेलियन टैरेस- 2,250 रुपये
नॉर्थ पवेलियन स्टैंड-2,250 रुपये

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते 15 अप्रैल से धर्मशाला मैचों की टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। शुक्रवार शाम को 5:00 बजे से बिक्री शुरू हो गई है। क्रिकेट प्रेमी 17 और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है। मई में स्टेडियम के बाहर भी टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे। जहां पर टिकटों के साथ ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी ले सकते हैंं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments