ऋषिकेश। तपोवन स्थित साईंघाट पर स्नान करते समय गाजियाबाद का एक युवक अचानक गंगा के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे बाद टीम ने घटनास्थल के पास से युवक का शव भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि अंकुश (22) पुत्र सुभाषचंद निवासी लोनी, गाजियाबाद अपने मामा के लड़के के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार की सुबह 9.30 बजे के आसपास वे दोनों तपोवन स्थित साईंघाट पर स्नान के लिए गंगा में उतरे। इस दौरान अंकुश गंगा के तेज बहाव में अचानक बहने लगा। देखते ही देखते वह पानी में ओझल हो गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी। करीब एक घंटे के अंतराल में एसडीआरएफ की टीम ने अंकुश का शव साईंघाट के पास से रिकवर कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। मुनिकीरेती क्षेत्र में लगातार डूबने की घटनाओं का सिलासिला जारी है। यह पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि प्रतिबंधित घाटों पर जल पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स बढ़ा दी गई है।
Recent Comments