Sunday, October 6, 2024
HomeStatesUttarakhandसमाजसेवी मोहनखत्री ने किया अमृतजल यात्रा के नायक सुमेश पवांर का अभिनन्दन

समाजसेवी मोहनखत्री ने किया अमृतजल यात्रा के नायक सुमेश पवांर का अभिनन्दन

देहरादून, शहीद स्मारक में समाजसेवी और राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री के साथ आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिह नेगी ने अमृत जलयात्रा के नायक सुमेश पंवार का शाल और पुष्प माल्यार्पण करके स्वागत किया।

श्री मोहन खत्री ने बताया कि सुमेश पंवार ने बद्रीनाथ धाम का अमृत जल लेकर 1 अक्टूबर 2021को समाज में भाईचारा, एकता और अखंडता का संदेश लेकर देश के चारों धामों की यात्रा शुरू की। 4 अक्टूबर 2021को सुमेश पंवार शहीद स्मारक देहरादून पहुंचे और यहां से शहीदो को नमन् करके अपनी मंजिल की ओर निकल पडे।
इन्होंने चारों धामों जगन्नाथपुरी, द्वारिका, रामेश्वरम व कन्याकुमारी की 8500 किमी की साहसिक यात्रा साढे़ तीन माह में पूर्ण की। इन धामों में बद्रीनाथ से लाए अमृत जल को भी अर्पित किया। सोमवार 17 जनवरी को इन्होंने अपनी चारों धामो की देश की एकता अखंडता और सौहार्द पूर्ण वातावरण उत्पन्न करने के लिए शुरु की साहसिक यात्रा का समापान शहीद स्मारक देहरादून में किया। मंच अध्यक्ष जगमोहन सिह नेगी और वहां उपस्थित मंच साथियों ने उनके इस साहसिक यात्रा की भूरि भूरि प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments