Tuesday, February 25, 2025
HomeTrending Nowएक वाहन पार्किंग की रेलिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन घायल

एक वाहन पार्किंग की रेलिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन घायल

मसूरी, {दीपक सक्सेना} सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई की एक वाहन मसूरी धनोल्टी रोड पर बुरांश खंडा के पास एक वाहन पार्किंग की रेलिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय,रात्रि अधिकारी महिला उप निरीक्षक ज्योति पंवार, थाने से पर्याप्त पुलिस बल सहित मय आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए । मौके पर जाकर पाया कि एक वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी uk07 /FX 1009 जो देहरादून से धनोल्टी जा रही था जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर अपनी गाड़ी को पार्क करते हुए रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने के कारण वाहन बैरिकेडिंग तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उक्त दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए जिनको मामूली चोटे आई है घायलों को 108 के माध्यम से तत्काल उपचार हेतु कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी भेजा गया है।

प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है, घटना के कारण की विस्तृत जानकारी की जा रही है। परिजनों को सूचना भेज दी गई है। मृतकों के शवो को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है क्योंकि उक्त घटनास्थल थाना राजपुर से संबंधित है। पंचायत नामा की कार्रवाई हेतु थाना राजपुर को सूचना दे दी गई है।

मृतक

1 हरपाल सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार उम्र 46 वर्ष

2 दिलीप सिंह पवार पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार उम्र 48 वर्ष

घायल
1 वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह उम्र 46 वर्ष
2 दीवान सिंह पवार पुत्र अवल सिंह पवार उम्र 54 वर्ष

निवासी गण कंडीसोड टिहरी गढ़वाल।
3 विजय लाल पुत्र स्वर्गीय संतू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी धरासू उत्तरकाशी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments