Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandहडको देहरादून में राजभाषा समिति की बैठक का आयोजन

हडको देहरादून में राजभाषा समिति की बैठक का आयोजन

देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति का आयोजन हुआ जिसमें नरकास देहरादून के सदस्य सचिव श्री राम राज द्विवेदी , ओएनजीसी महाप्रबंधक राजभाषा श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीत गैरोला एवम हडको मुख्यालय नई दिल्ली से आनलाइन श्री नरेंद्र कुमार सह महाप्रबंधक (राजभाषा ) डॉ रेखा चंदोला ,प्रबंधक ( राजभाषा),एवम क्षेत्रीय कार्यलय देहरादून के समस्त अधिकारियों ने राजभाषा ने प्रतिभागिता की।बैठक की अध्यक्षता संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा की गई ।इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा की स्थिति पर समीक्षा और राजभाषा के प्रचार प्रसार और कार्यन्वयन पर विशेष आमंत्रित अतिथि श्री राम राज द्विवेदी जी एवम श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव द्वारा व्याख्यान दिया गया ।इस बैठक एवम कार्यशाला से राजभाषा क्रियान्वयन और लक्ष्यों को प्राप्त करने में गति मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments