Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandपरिषदीय परीक्षा परिणाम- गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग के होनहारों का दबदबा

परिषदीय परीक्षा परिणाम- गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग के होनहारों का दबदबा

“जनपद से राज्य स्तर पर इंटरमीडिएट परीक्षा की योग्यता सूची में 6 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला जबकि हाईस्कूल के 24 छात्र-छात्राओं ने योग्यता सूची में स्थान प्राप्त किया है”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की परिषदीय परीक्षा में रुद्रप्रयाग के होनहारों का दबदबा रहा। हाई स्कूल में जनपद में जनपद ने उत्तराखंड में 91.67 प्रतिशत सफलता के साथ प्रथम स्थान व इंटर मीडिएट में 86.79 प्रतिशत के साथ द्धितीय स्थान हासिल किया। गढ़वाल मंडल में जनपद प्रथम स्थान पर रहा।मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की परिषपदीय परीक्षा-2023 की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट का परिक्षा परिणाम आज घोषित किया गया सफलता के लिहाज से गढ़वाल मंडल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर जनपद ने पहला स्थान हासिल किया है।
जनपद से इंटरमीडिएट की योग्यता सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं में अ.प.इं.का. जवाहर नगर के छात्र आलोक भंडारी ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए राज्य की योग्यता सूची में 7वें स्थान हासिल किया। चिल्ड्रन एकेडमी अगस्त्यमुनि के छात्र वैभव बहुगुणा 93.20 प्रतिशत अंक के साथ 20वां, व सचिन राणा 92.80 प्रतिशत अंक के साथ 22वां, स.वि.मं. इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि के छात्र जयश्री, तनिष्का तथा स.वि.इंटर काॅलेज बेलनी के छात्र दिब्याशुं शेखर ने 92.60 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए योग्यता सूची में 24वें स्थान प्राप्त किया।
नपद से हाईस्कूल परीक्षाफल में 24 छा़त्र-छात्राओं ने योग्यता सूची मे स्थान प्राप्त किया है जिसमें अतुल मा0पा0हाईस्कूल तिलवाडा के छात्र अनिरूद्ध ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य मे सांतवा तथा इसी विद्यालय की कु. शिक्षा ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया। स.वि.म.उच्चतर मा. वि. ऊखीमठ के छात्र अंजुल सिंह, कपिल व राजकीय इंटर काॅलेज कोटमा के आदित्य ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12वां स्थान , स.वि.मं.इं. काॅ. बेलनी के छात्र अरमान  कपरूवाण ने 96.04 प्रतिशत अंक हासिल कर 13वां अतुल मा.पा.हा. तिलवाड़ा की छात्रा मिली ने 96.20 प्रतिशत अंक के साथ 14वां स्थान, स.वि.म.इं. काॅ. बेलनी की छात्रा अदिति ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ 16वां स्थान, संवि.म.इं. काॅ. बेलनी के छात्र पीयूष नेगी ने 95.60 प्रतिशत के साथ 17वें, ज.उ.मा.वि. मणिपुर चाका के छात्र अस्मित खत्री व पल्लवी ने 95.40 प्रतिशत प्राप्त कर 18वें, अतुल मा0पा0हा0 तिलवाडा की छात्रा प्राची काला, ज.उ.मा.वि. मणिपुर चाका के छात्र आकाश, चि.ए.इ.का. अगस्त्यमुनि की छात्रा दिया, स.वि.म.इं. काॅ. बेलनी के आर्यन ने 95.20 प्रतिशत  अंक हासिल कर 19वें, अतुल मा0प0हा0 तिलवाडा के विभू बुटोला व ज.उ.मा.वि. मणिपुर चाका की छात्रा अनीशा नेगी ने 95 प्रतिशत अंक के साथ 20वें, स.वि.म.इं. काॅलेज बेलनी के छात्र अंशुमन रावत ने 94.80 प्रतिशत के साथ 21वें अतुल मा0पा0हा0 तिलवाडा के छात्र आयुष, पीयूष रावत, ज.उ.मा.वि. मणिपुर चाका के छात्र दिव्यांशू भट्ट, चि.इं.ए काॅलेज अगस्त्यमुनि की छात्रा आस्था पंवार ने 94.60 अंक प्राप्त कर 22वां, अतुल मा0पा0हा0 तिलवाडा की छात्रा अपूर्वाधैर्या बिष्ट ने 94.40 प्रतिशत अंक के साथ 23वें तथा अतुल मा0पा0हा0 तिलवाडा के छात्र आयूष सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश में योग्यता सूची में 25वां स्थान प्राप्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments