Tuesday, May 13, 2025
HomeStatesUttarakhandखास खबर : फर्जी आयकर अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में डाक कर्मी...

खास खबर : फर्जी आयकर अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में डाक कर्मी के घर मारा छापा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ॠषिकेश, फिल्मी स्टाइल में फर्जी आयकर अधिकारी बन कर डाली गयी छापेमारी से हलचल मच गयी, वाकया ऋषिकेश की वाल्मीकि बस्ती में एक डाक कर्मी के घर में छापामारी कर रहे फर्जी आयकर अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक महिला समेत छह फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वाल्मीकि बस्ती में छह लोग एक डाक कर्मी के घर पहुंचे। लोगों ने डाक कर्मी को बताया कि वह आयकर विभाग के अधिकारी हैं और उसके घर पर छापामारी की कार्रवाई हुई है,
पहले तो डाक कर्मी के परिवार में हड़कंप मच गया। लेकिन परिवार के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से फर्जी अधिकारियों को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने फर्जी अधिकारियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली पुलिस फर्जी अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

कैसे आये फर्जी आयकर अधिकारी गिरफ्त में :

शुक्रवार को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता संदीप पुत्र श्रीराम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर ऋषिकेश ने एक शिकायत दर्ज कराई कि आज सुबह 4:30 बजे मेरे घर पर कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और कहा कि तुम्हारे घर पर नकदी तथा ज्वेलरी है। इन सब बातों को सुनकर में भयभीत हो गया तथा दरवाजा खोल दिया। वह सभी लोग घर में घुस गए। वह पांच व्यक्ति थे। जिनमें एक महिला भी थी। इन सभी ने मेरे घर को खंगालना शुरू किया और घर से नगद रुपया तथा ज्वेलरी लेकर जाने लगे। जब मैंने कहा कि मैं भी आपके साथ चलूंगा तो सभी मना करने लगे और कहने लगे कि आप सुबह 10:00 बजे हमारे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आना। तब मुझे उन पर शक हुआ तो मैंने उन्हें रोका तो यह लोग गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देकर नगदी वे ज्वेलरी लेकर जाने लगे। मोहल्ले के लोग हल्ला सुनकर इकट्ठा हो गए। तब इनमें से एक आदमी रुपए तथा ज्वेलरी का बैग लेकर भाग गया तथा अन्य साथी भागने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने 3 लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी तथा तीनों व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एक महिला व एक आदमी रुपया तथा ज्वेलरी लेकर फरार हो गया है। वह लोग मेरी पत्नी का मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं। शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी देहात प्रभारी के निर्देश पर में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव डिचाऊ कलां नजफगढ़ दिल्ली 4, व सुमित कुमार पुत्र विशंभरदत्त केशव निवासी गली नंबर 27, नजदीक हुंडई शोरूम अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में की। जिनके पास से पुलिस ने फर्जी सर्च वारंट, फर्जी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आईकार्ड बरामद किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments