दिल्ली: अगर आप सफर पर निकल रहे हैं और सारी तैयारी पूरी हो गई है तो ये एक काम भी जल्दी से पूरा कर लीजिए. अपने वाहन पर FASTag लगवा लीजिए क्योंकि कल से पूरे देश में FASTag अनिवार्य हो जाएगा. इसका मतलब ये होगा कि अगर आपके वाहन पर FASTag नहीं होगा तो आप Toll Plaza पार नहीं कर पाएंगे. इस वजह से आपके सुहाने सफर का मजा खराब हो सकता है.
अब मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं
हाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग खाते (FASTag Account) में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया. NHAI ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल प्लाजा पर होने वाली देरी में कमी आए. पहले कई FASTag यूजर्स को FASTag से लिंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने में दिक्कत होती थी. पास न मिलने पर वाहन चालक और टोल के कर्मचारियों की कहासुनी होती थी और पीछे चल रहे यात्रियों का समय बेवजह बर्बाद होता था. लेकिन अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम (Minimum Balance) रखना अनिवार्य नहीं कर सकते हैं.
पीएनबी से भी ले सकते हैं FASTag
वैसे तो FASTag लेने के बहुत से तरीके हैं लेकिन सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से भी आप FASTag ले सकते हैं. इसके लिए बैंक ने अलग से हेल्पलाइन नंबर (New Help Line no- 18004196610) जारी किया है. यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए पीएनबी की वेबसाइट पर जाना है और फास्टैग संबंधी एप्लिकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी है. इसके बाद पेमेंट करना है और बैंक आपके ऐड्रेस पर इसे भेज देगा. इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होते हैं जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और KYC के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड. कार, जीप, वैन और टाटा ऐस के लिए फास्टैग की कीमत 400 रुपए है, जिसमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है. फास्टैग जारी करने की फीस 100 रुपए है.
Recent Comments