Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandयुवती का शव सूटकेस से बरामद, प्रेमी को मौके पर किया गिरफ्तार

युवती का शव सूटकेस से बरामद, प्रेमी को मौके पर किया गिरफ्तार

हरिद्वार, जनपद के रुड़की क्षेत्र के कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस से एक युवती का शव सूटकेस से बरामद होने से हड़कंप मच गया । फिलहाल पुलिस ने युवती के प्रेमी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। शव सूटकेस में लेकर जा रहे प्रेमी युवक को गेस्ट हाउस के कर्मचारियों और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं आरोपी युवक के अनुसार वह अपनी प्रेमिका का शव गंग नहर में लेकर जा रहा था और स्वयं भी आत्महत्या करना चाहता था।

पुलिस ने प्रेमी युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू की कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में देर शाम प्रेमी युगल आकर रुका था। जिसके कुछ देर बाद प्रेमी एक बड़ा सा सूटकेस लेकर बाहर जाने लगा तो गेस्ट हाउस संचालक और कर्मियों को संदेह हुआ उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खुलवाया तो उसके अंदर प्रेमिका का शव था। वहीं पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है पूछताछ में युवक ने बताया कि वह ज्वालापुर के मोहल्ला घोसीयान का रहने वाला है। और अपनी प्रेमिका के साथ कलियर स्थित एक होटल में आया था। प्रेमी युवक ने बताया कि वह पिछले 8 वर्षों से एक दूसरे को प्यार करते थे लेकिन उनके परिजन उनकी शादी को तैयार नहीं थे। तो दोनों ने आत्महत्या करने का मन बनाया था और कलियर में आकर कमरा लिया था। जहां दोनों ने जहर खाने की योजना बताई थी। पहले तो प्रेमिका ने जहर खा लिया था और वह मर गई थी। उसके बाद युवक शव को सूटकेस में रख कर होटल से बाहर निकलने लगा। युवक ने बताया कि वह सूटकेस को लेकर गंग नहर जा रहा था जहां वह अपनी प्रेमिका का शव गंग नहर में फेंक देता और खुद भी आत्महत्या कर लेता। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। मृतक युवती हरिद्वार जनपद की मंगलौर निवासी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments