Thursday, December 26, 2024
HomeTechnologyगढ़वाली वीडियो लोकगीत 'छुबकु यारा' यूट्यूब पर बटोर रहा सुर्खियां

गढ़वाली वीडियो लोकगीत ‘छुबकु यारा’ यूट्यूब पर बटोर रहा सुर्खियां

देहरादून, उत्तराखंड़ की वादियां और यहां का लोक संगीत हमेशा से ही देश दुनिया के सांस्कृतिक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ता चला आ रहा है, यहां बर्फीली चोटियाँ, असंख्य झीलें, हरे-भरे हरियाली क्षेत्र और सांस्कृतिक विरासत को निहारती यहां की अनुपम छटा जहां पर्यटकों के लिये एक साकार आनंद की अनुभूति कराती है। देवभूमि की इसी खूबसूरती को बखूबी से छायांकित किया गया है गढ़वाली वीडियो लोकगीत “छुबकु यारा” में, जो आजकल यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है |
उत्तरकाशी जनपद के रैथल, मुखबा और हर्षिल आदि पर्यटक स्थलों में छायांकन किये गये इस सारगर्भित ‘छुबकु यारा’ गीत को श्रद्धा कुहूप्रिया पांडेय ने स्वरबद्ध किया है | रब्ता प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले निकले इस वीडियो एलबम का संगीत हैदर अली ने दिया है, आपको बताते चलें कि यह गीत उत्तरकाशी के रंवाई बगान की तरफ शादी समारोह के दौरान गाया जाता है, रवांई क्षेत्र के रमणीक स्थलों पर फिल्मांकन किया “छुबकु यारा” वीडियो गीत ओह रेडियो और यूट्यूब पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है l
आपको बतातें चले कि रब्ता प्रोडक्शन हाऊस के तहत गायिका श्रद्धा कुहूप्रिया और संकल्प खेतवाल का एक पौराणिक गीत ‘सौं खेकि बोल दे जरा’ भी काफी चर्चित रहा, अब श्रद्धा ने नये कलेवर के साथ 6 मिनट 50 सैकेंड़ के इस ‘छुबकु यारा’ वीडियो गीत को नये रुप में प्रस्तुत कर गाने की आत्मा को बनाए रखने की कौशिश की है | गजल गायिकी के साथ साथ श्रद्धा कुहूप्रिया का इससे पहले भी जीतू बग्डवाल पर धुंयाल पण्डौ काफी लोकप्रिय रहा |
म्युजिकल रब्ता प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित ‘छुबकु यारा’ गढ़वाली वीडियो गीत की
सिनेमाग्राफी/एडिटिंग गोविन्द नेगी, कोरियोग्राफर आशीष बोरा, गायिका श्रद्धा कुहूप्रिया, संगीत हैदर अली, गिटार/बेस विजय सचदेवा, मनीष कुलकर्णी, रिद्म/ फ्लूट सुभाष पांडेय, पंकज नाथ, मिक्सिंग देव बसक के साथ वीडियो टीम में शैलेन्द्र पटवाल, अंकित सेनवल का सकारात्मक सहयोग रहा l

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments