देहरादून, कलश संस्था द्वारा गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, मुरली दीवान, गणेश खुगशाल,ओम बधाणी, गिरीश सुंन्द्रियाल, हरीश जुयाल, जगदंबा प्रसाद चमोला, बीना बेंजवाल, डा. उमा भट्ट, उपासना सेमवाल ने भाग लिया |
समाज सेवी संजय दरमोडा़, राजेन्द्र सेमवाल, प्रेम सिंह बिष्ट, विनोद नेगी, मोहन वशिष्ट, दिग्पाल सिंह आयोजक मंडल के सभी सदस्यगणों ने यह सार्थक आयोजन किया | कवि गिरीश द्वारा गायी गढ़वाली गजल ‘तेरा सौं मिन तेरी धमेली पर फांस खाण, मरी जाण’ पर दर्शकों ने खूब तालियाँ बटोरी, ओम प्रकाश सेमवाल जी ने मंच संचालन किया | जिसमें अनेक गढ़वाली कवियों ने अपनी रचनाओं द्वारा समा बांधा। उमा भट्ट की रचना हमरू क्या,ने भी दर्शकों को खूब हंसाया, कवि सम्मेलन में प्रस्तुत हास्य रचना से मंच पर भी खूब ठहाके लगे।
Recent Comments