Tuesday, January 28, 2025
HomeSportsगढ़वाल स्पोर्टिंग, अधोइवाला बॉयज एवं सी टी यंग्स , उत्तराखंड पुलिस का...

गढ़वाल स्पोर्टिंग, अधोइवाला बॉयज एवं सी टी यंग्स , उत्तराखंड पुलिस का सेमीफइनल में मुकाबला

देहरादून डीडीएसए के तत्ववधान में आयोजित प्रथम स्व. एच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोरटिंग ने दून ईलाइट को एवं सी टी यंग्स ने शिवालिक एफ सी को हरा कर सेमीफइनल में प्रवेश किया l
पैविलियन ग्राउंड पर खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में गढ़वाल स्पोरटिंग के 7 न. जर्सी में खेल रहे राकेश ने 7 वें मिनट में एवं शोभित ने 34 वें मिनट गोल कर 2-0 से बढ़त बनाई जो मैच के अंत तक बनी रहने के कारण गढ़वाल स्पोरटिंग ने दून ईलाइट से 2-0 से मैच जीत कर सेमीफइनल में प्रवेश किया l
दूसरे मैच में सी टी यंग्स ने शिवालिक एफ सी को 5-1 से हराया, मैच का पहला गोल सी टी यंग्स के 17 न. जर्सी में खेल रहे राहुल ने 28 वें मिनट में किया उसके बाद कुणाल ने 38 वें, अनुज ने 41 वें, अमित ने 69 वें एवं हर्तिक ने 65 वें मिनट ने गोल किये शिवालिक एफ सी के खिलाडी अमित ने 55 वें मिनट में एक मात्र गोल कर मैच के अंतर को 5-1 कर दिया l सी टी यंग्स ने मैच जीत कर सेमीफइनल में प्रवेश किया l
मैचों का संचालन सुदर्शन, अजीत, अभिषेक, अमित, कैलाश जोशी, अजय, प्रमोद आदि ने किया l इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी स. गुरचरण सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, ऑर्गनसिंग सेक्रेटरी निर्मल कुमार, उस्मान खान, एल पी सुन्द्रियाल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, संजीव डोभाल, राकेश बलूनी, संजीव बजाज, बी एस रावत, यू ए खान, डी एम लखेड़ा, नवीन नागलिया आदि उपस्थित थे l
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments