Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandविघ्न हर कर जीवन में सुख प्रदान करते हैं गणपति बप्पा: राजू...

विघ्न हर कर जीवन में सुख प्रदान करते हैं गणपति बप्पा: राजू मनोचा

हरिद्वार 12 सितम्बर (कुलभूषण)   निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित गणेशोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सूरजभान अरोड़ा एवं राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान सरोज अरोड़ा  निर्मला ऊर्जा बीना भाटिया ने संयुक्त रुप से बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए राजू मनोचा ने कहा कि विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की कृपा जिस भक्त पर हो जोती है, वे उसके सभी विघ्न हर लेते हैं। उन्हांेने कहा कि गणपति बप्पा की कृपा से शीघ्र ही समूची दुनिया में कोरोना रूपी राक्षस का नाश होगा।
अतिथियों का स्वागत जोनी अरोड़ा रमेशचंद्र जोशी अनिल अरोड़ा नरेश शर्मा नीरज जैन मोहन सिंह चैहान तरुण आहूजा सुनील मनोचा सहित गणपति संघ के अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में कृष्णा वर्मा वंशिका वर्मा तनिष्का वर्मा चिराग मनोचा कोमल माही प्रिया भाटिया कमाक्षी चन्द्रा छाया जसवानी, वाणी मनोचा, रचित मनोचा भूमि मनोचा हर्षिता अरोड़ा शान तन्वी हर्ष आहूजा ऋतिका रिंकी हर्षिता सिंह अवनी उपाध्याय अरणव अग्रवाल राधा शर्मा नन्दिनी तनु ने अपनी  प्रस्तृति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

चारधाम यात्रा को खोले सरकार : कौशिक

हरिद्वार 12 सितम्बर( कुलभूषण)   भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर चार धाम यात्रा को अति शीघ्र खोलने की मांग की
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार सहित उत्तराखंड के व्यवसायियों का संपूर्ण व्यवसाय चारधाम यात्रा पर निर्भर करता है उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड. केस कम होने के कारण जब स्कूल कॉलेज सिनेमा हॉल फैक्ट्री मॉल सब खोल दिए गए हैं तब करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र एवं उत्तराखंड के व्यवसायियों की आजीविका का मुख्य स्रोत चारधाम यात्रा को क्यों बंद रखा जा रहा ! उन्होंने कहा कि 2020.21 से कोरोना संक्रमण ;कोविड. कर्फ्यू लॉकडाउनद्ध के कारण विगत वर्ष से अब तक संपूर्ण उत्तराखंड का व्यवसाय पूरी तरह  प्रभावित हुआ है एवं चारों धाम यात्रा बंद होने पर उत्तराखंड के   व्यापारियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है! उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में  पश्चिम बंगाल गुजरात उड़ीसा महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों से तीर्थ यात्री चारों धाम की यात्रा के लिए आते हैं जिससे हरिद्वार सहित संपूर्ण उत्तराखंड के व्यवसाईओ का व्यवसाय चलता है! उन्होंने कहा कि अब कुल डेढ़ माह का समय चार धाम यात्रा के लिए शेष बचा है इसलिए उत्तराखंड सरकार को करोड़ों हिंदुओं की जन भावनाओं के अनुरूप एवं अब तक कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे उत्तराखंड के व्यवसायियों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र चारधाम यात्रा को प्रारंभ किया जाना चाहिए !

शूटिंग प्रतियोगिता में देवभूमि शूटिंग अकैडमी के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा के जौहर

हरिद्वार 12 सितम्बर (कुलभूषण)   देहरादून में चल रही 3 दिवसीय ओपन शूटिंग चैम्पीयनशिप में देवभूमि शूटिंग ट्रैनिंग अकैडमी के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर पदक जीतें द्य जिसमें दिवांशि जैन ने वुमन 10 मी0 एयर राइफल शूटिंग में  गोल्डए मेन 10 मी0 एयर राइफल शूटिंग में काव्यान्श ने गोल्डए मेन 10 मी0 एयर पिस्टल में तन्मय गर्ग ने गोल्ड एवं विशाल कुमार सिंह ने रजत पदक प्राप्त कियाए प्रतियोगिता में आशीष सैनीए जतिन एवं विशाल कुमार भी शामिल रहे द्य
बच्चों की मेहनत ओर लग्न एवं इनकी प्रतिभा को को देखते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बच्चों को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की द्य
अकेडमी के कोच योगेंदर यादव ने कहा कि आने वाले समय में यही बच्चे आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे हमें इन पर गर्व है

बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व संक्रामक रोगों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दें :डाॅ दीक्षित

हरिद्वार 12 सितम्बर (कुलभूषण ) देवभूमि हेल्थकेअर सर्विसेज के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य.लक्ष्य व उद्देश्य विषय पर एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य गण उपस्थित रहे। देवभूमि हेल्थकेयर सर्विसेज के सीएमडी वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉण् विकास दीक्षित ने डिजिटल प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विद्यालयों में स्वास्थ्य व चिकित्सा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि विशेषकर कोरोना संकट के बाद तो बच्चों को लेकर स्वास्थ्य का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने सभी प्राचार्य गणों को आश्वासन दिया कि वे सभी विद्यालयों के साथ इस दिशा में प्राथमिकता से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व संक्रामक रोगों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद व निदेशक एडवेण्ट स्कूल केण् सी पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य को हमें प्राथमिकता पर रखना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में सुधार करना होगा। प्राचार्य विजडम ग्लोबल स्कूल संजय देवांगन ने कहा कि बच्चों की कई स्वास्थ्य समस्याएं अगर समय पर ध्यान दिया जाए तो ठीक हो सकती हैं। उन्होंने डॉण् दीक्षित को विज़डम ग्लोबल स्कूल से जुड़ने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा मेरा इस कार्य में पूरा सहयोग रहेगा। देवभूमि हेल्थकेयर सर्विसेज की निदेशक नेहा रावत ने कहा कि उनका संस्थान संगठित स्वास्थ्य छेत्र में अग्रणी है व अनेक बड़े संगठनों के साथ हम कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य विजडम ग्लोबल स्कूल संजय देवांगन ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद व निदेशक एडवेण्ट स्कूल के सी पांडे मुख्य अतिथि प्राचार्य शिवडेल स्कूल किरण शर्मा विशिष्ट अथिति के रूप में रमणीक शाह सूद गौरव अग्रवाल बालकृष्ण शास्त्री उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments