Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowजनसम्पर्क किसी भी संगठन के विकास की आधारशिला हैः एम नागराज

जनसम्पर्क किसी भी संगठन के विकास की आधारशिला हैः एम नागराज

देहरादून। जनसम्पर्क किसी भी संगठन के विकास की आधारशिला है यह बात भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हडको) निदेशक एम नागराज द्वारा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर के आये प्रतिनिधियों से जनसम्पर्क के महत्व में अपने विचार व्यक्त करते वे कही उन्होने कहा इस समय हडको पूरे भारत वर्ष हाउसिंग एवम इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सहयोग कर रहा है और हडको का जनसम्पर्क विभाग इन कार्यों को आमजनों तक पहुॅचाने के लिये कार्य कर रहा है, साथ ही पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर को हडको की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी।

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल द्वारा उत्तराखण्ड में सोसाइटी द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में चलायी जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत अवगत कराया। इसके पश्चात् पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर द्वारा एम नागराज को स्मृति चिन्ह कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हडको मुख्यालय के पी0आर0 विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती उपिंद्र कौर को भी प्रतीक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर इस अवसर पर हडको के कार्यकारी निदेशक डॉ आलोक जोशी एवम नरेंद्र कुमार सह महा प्रबंधक,  संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रबन्धक, देहरादून तथा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर सचिव अनिल सती, पुष्कर नेगी, आकाश एवं वैभव गोयल उपस्थिति थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments