Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowगंगा सप्तमी पर किया गंगा पूजन

गंगा सप्तमी पर किया गंगा पूजन

हरिद्वार 18मई (कुलभूषण)  गंगा सप्तमी के अवसर पर पंचायती धडा  फिराहेडियान  द्वारा हरकी पौडी ब्रहमकुण्ड पर गंगा पूजन का आयोजन किया गया इस मौके पर  धडे के अध्यक्ष महेष कुमार तुम्बडिया महामंत्री उमाषंकर वषिश्ठ कोशाध्यक्ष सचिन कौषिक गंगा सभा के प्रधान सभापति कृश्ण कुमार षर्मा अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वषिश्ठ ने गंगा पूजन करते हुए मां गंगा से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हुए विष्व कल्याण की कामना की
इस मौके पर पंचायती धडा फिराहेडियान के महामंत्री उमाषंकर वषिश्ठ ने कहा की संकट के इस समय में हमें सबको प्रदेष सरकार द्वारा जारी निर्देषो का पालन करते हुए इस महामारी को हराना है मां गंगा से हमारी प्रार्थना है  िकवह जल्द ही इस माहामारी से समुची दुनिया को मुक्ति दिलाये उन्होने कहा की ऐसे समय में लोगो को घरो में रहकर मां गंगाजी व ईष्वर पूजा में अपना ध्यान लगाना चाहिए जिससे की इस बिमारी को हराने में हमारा आत्मबल ओर अधिक मजबूत हो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments