हरिद्वार ( कुलभूषण) गंगा सभा के महामंत्री उत्तर रेलवे क्षेत्रीय उपयोगकत्र्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य तन्मय वशिष्ठ ने शुक्रवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबधंक से मिलकर उन्हे यात्रियों के हित से सम्बन्धित चार अति महत्वपूर्ण सहित कई यात्रियों के हितों से सम्बन्धित प्रस्ताव देते हुए उस पर जरूरी कार्यवाही करने का सुझाव दिया । उत्तर रेलवे के महाप्रबधंक आशुतोष गग्गल शुक्रवार को कुम्भ मेले के दौरान रेलवे प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लेने तथा शाही स्नान के दौरान ट्रेनो के संचालन के सम्बन्ध में जायजा लेने यहा पहुचे थे।
इस दौरान महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बतौर समिति का सदस्य होने के चलते महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौपे इन प्रस्तावों में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पूर्व में प्रारम्भ होने वाली गाड़ियो जिनका टर्मिनल ऋषिकेश बनाया गया हैए उन ट्रेनो के हरिद्वार में ठहराव के समय में ज्यादा समय देते हुए बढ़ौत्तरी करने के साथ साथ स्टेशन परिसर में सीएसआर फंड से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी शामिल है उन्होने कहा कि इस कार्य में गंगासभा भी सहयोग करेगी। उन्होने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन परिसर में पानी एवं शौचालय की व्यवस्था को बढ़ाने का प्रस्ताव देते हुए रेलवे महाप्रबधंक से कहा कि ज्वालापुर स्टेशन पर इसकी व्यवस्था आवश्यक है क्योंकि बड़ी आवादी इस स्टेशन का उपयोग गाड़ियो के आवागमन एवं प्रस्थान के लिए करते है।
उन्होने इसके साथ साथ टिबड़ी रेलवे फाटक एवं ज्वालापुर रेलवे फाटक के पास निर्मित अंडर पास में रोशनी की व्यवस्था को भी आमजनो के हित में बताते हुए अमल कराने के लिए जरूरी कार्यवाही करने को कहा है। इसके अलावा तन्मय वशिष्ठ ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई पर और अधिक संसाधन बढ़ाने का प्रस्ताव भी सौपा। उन्होने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को रेल यात्रियों के हितों से सम्बन्धित कई और महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सौंपे।
Recent Comments