देहरादून, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गाँधीजी व शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
इस दौरान श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने दोनों महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर देश के विकास को गति देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्य-निष्ठा के साथ काम करना और अपने कर्तव्यों का पालन करना हमारी पहली प्राथमिकता है। दोनों महापुरुषों के विचार हमारे लिए हमेशा ही मूल्यवान रहेंगे और हम सभी उनके दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए देश की सेवा करते रहेंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, पी एण्ड एम- श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्मिक- श्री अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी एण्ड एम- श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने दूनवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए फल पौध किए वितरित
देहरादून, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा देहरादून शहरी क्षेत्र के निवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए निःशुल्क फल पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का आयोजन न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। जिसमे प्रदेश कृषि व कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून शहरी क्षेत्र के निवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए फल पौध वितरित किए।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बड़ा हर्ष का विषय है कि इस वर्ष प्रथम बार उत्तराखण्ड में शहरी क्षेत्र के निवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए निःशुल्क फल पौध वितरण कार्यक्रम का क्रियान्यवन किया जा रहा है जिससे शहरी क्षेत्र में घरों की छतों, बालकनी आदि में बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके जो उज्जवल भविष्य की तरफ कदम बढ़ाने का संकेत हैं। और जल्द ही विभाग द्वारा रूफ गार्डनिंग को प्रोत्साहन देने के।लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । मंत्री जोशी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए चारों तरफ हरियाली की आवश्यकता होती है जिसके लिए फल, सब्जी, फूल की विभिन्न प्रजातियों को सुन्दर स्वरूप में सजाया जा सकता है । जिससे घर के वातावरण की शुद्धता के साथ-साथ भरपूर पोषण युक्त जैविक सब्जियाँ एवं फल प्राप्त हो सकें। जिसके लिए घर में ही प्रयोग की जाने वाली वस्तुयें यथा सब्जियों के बचे हुए टुकडे चाय पत्ति अन्य कम्पोष्ट होने वाली सामग्री का प्रयोग कर जैविक खाद को तैयार किया जा सकता है एवं इस खाद का प्रयोग कर वातावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ ताजे फल सब्जियों का लाभ लिया जा सकता है।
राज्य में बढ़ते शहरीकरण को दृष्टिगत रखते हुए छत पर बगीचे व खेती को बढावा दिया जा रहा है इससे शहरी क्षेत्र के लोग अलग-अलग तरह के गमले टोकरीयों आदि का प्रयोग करते हुए स्थान के आभाव में भी विभिन्न तरह के औद्यानिक फसलों यथा फल, (स्टोबेरी, नीबू, सेब, अमरूद, रसभरी, आदि) सब्जी, (टमाटर शिमला मिर्च, तोरी, खीरा, पालक, यूरोपिन सब्जियाँ) मसाला, (मैथी, धनिया, हल्दी, अदरक) पुष्प, शहद, मशरूम आदि का उत्पादन कर अपनी जानकारी को बढाते हुए अपनी आय में वृद्धि के साथ-साथ व्यय में बचत कर सकते हैं।
मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जा रही है। मंत्री जोशी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी औद्यानिकी को बढ़ावा देने के साथ-साथ उच्च गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मंत्री जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में औद्यानिक / कृषि का समग्र विकास करते हुए कास्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, रेशम बोर्ड अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी, संध्या थापा, वरिष्ठ नेता आरएस परिहार, विष्णु गुप्ता, सत्येन्द्र नाथ सहित कई लोग उपस्थित रहे।
गांधी जयन्ती पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन, मौन रखकर अंकिता को दी श्रद्धांजलि
(डी. पी. उनियाल)
टिहरी, गांधी जयंती के अवसर पर बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के द्वारा पोखरी क्वीली नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में शहीद श्रीमती बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी के समस्त स्टॉफ और छात्र/छात्राओं, व्यापार मंडल पोखरी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की बेटी स्व. कु. अंकिता भंडारी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। स्वच्छता कार्यक्रम में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल, अध्यक्ष जोत सिंह असवाल, उपाध्यक्ष दिनेश बिजल्वाण, सचिव डॉ मुकेश थपलियाल,बुद्धिराम बिजल्वाण, कमल सिंह, पूर्व वरिष्ठ प्रमुख ईश्वरी प्रसाद, मुकेश चंद्र, साहब सिंह,प्रधान पलोगी, विजय सिंह, दीपक बिजल्वाण, हरिकृष्ण बिजल्वाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, राजेंद्र सिंह, प्रह्लाद असवाल, बेताल सिंह,संदीप चौहान, जगदम्बा प्रसाद, मदन बिजल्वाण, प्रेम सिंह, दर्शन लाल, मणिराम, जेतार सिंह, नारायण सिंह, देव सिंह, सजवाण, देव सिंह गुसाईं,ज्ञान सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या,आचार्यगण, समस्त स्टॉफ और छात्र छात्राओं तथा अन्य कई लोग उपस्थित थे।
मिलकर करना है शहीदों से सपनों के अनुरूप राज्य का निर्माण : महेन्द्र भट्ट
सीएम धामी के नेतृत्व में 2025 तक उत्तराखण्ड़ होगा, देश का अग्रणी राज्य : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आह्वान किया कि हम सबको मिलकर शहीदों के सपनो के अनुरूप उत्तराखंड का निर्माण करना है । उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके अंहिसा व सत्य के विचारों का प्रभाव था कि मुज्जफरनगर नरसंहार के बाद भी प्रदेशवासियों ने शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाकर उत्तराखंड का निर्माण किया ।
भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने शहीद आंदोलनकारियों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हुए कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन के यज्ञ में उनकी प्राणों की आहुति का ही परिणाम है पृथक उत्तराखंड राज्य। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि मिलकर राज्य के चहुमुखी विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश अपनी स्थापना के 25वा वर्ष पूर्ण करने की दिशा में बढ़ रहा है तो हमे सरकार व सामाजिक साझेदारी से उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लेना है। साथ ही श्री भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को 2025 तक देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं ।
महेंद्र भट्ट ने कहा की शांति और अहिंसा के पुजारी गांधी जी के जन्मदिन पर नरसंहार की सर्वाधिक पीड़ा झेलने के बाद भी राज्यवासियों ने उनके विचारों को नही त्यागा, जो साबित करता है कि देवभूमि की महान जनता प्रदेश को विकास के शीर्ष स्तर पर लाने की क्षमता रखती है ।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान में उत्तराखंड ने किए उत्कृष्ट कार्य, छह श्रेणियों में रहा अपना राज्य नम्बर वन
राष्ट्रपति और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिया उत्तराखंड को सम्मान
देहरादून, विज्ञान भवन में राष्ट्रपति एवं जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में उनके द्वारा 6 श्रेणियों के पुरस्कार प्रदान किए गए , जिसमें उत्तराखंड राज्य को छह श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए हैं । इसमें नेशनल फिल्म कंपटीशन हिली एरियाज में पहला स्थान, वॉल पेंटिंग कंपटीशन ओडीएफ प्लस बायोडिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट गोवर्धन में प्रथम स्थान, वॉल पेंटिंग कंपटीशन ऑन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट उत्तराखंड तथा वॉल पेंटिंग ऑन ओडीएफ प्लस ग्रे वाटर मैनेजमेंट वॉल पेंटिंग ऑन मैनेजमेंट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें राज्य की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की मिशन निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव नितिका खंडेलवाल तथा जिला विकास अधिकारी सुशील द्वारा केंद्रीय मंत्री के कर कमलों से यह पुरस्कार प्राप्त किए गए। इस मौके पर राज्य की ओर से कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा जिला विकास अधिकारी देहरादून, जिला पंचायत देहरादून, जिला विकास अधिकारी चंपावत, परियोजना अधिकारी अल्मोड़ा, जिला अधिकारी चमोली ,मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल, जिला विकास अधिकारी चंपावत तथा राज्य की ओर से संबंध है वीरेंद्र भट्ट और संजय पांडे द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।
यह पुरस्कार आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदान किए गए हैं।
Recent Comments