Thursday, December 26, 2024
HomeNationalगैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर हुई कटौती, जानिए कितने...

गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर हुई कटौती, जानिए कितने रुपये हुआ सस्ता

नई दिल्ली, गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कटौती हुई है। खबरों के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये हो गया है। पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों में देखने को मिला। हाल ही में, दिल्ली में 19 किलो के व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई थी।

यह सिलेंडर 2,028 रुपये में मिलने लगे थे। हालांकि तब भी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने इस साल मार्च में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 350.50 प्रति यूनिट की दर से इजाफा हुआ था और घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 50 रुपये प्रति की दर से बढ़ी थी। इस साल एक जनवरी को भी व्यावसायिक सिलेंडर में 25 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि हुई थी।

व्यावसायिक सिलेंडर के दाम बीते साल सितंबर माह में आखिरी बार 91.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से घटे थे। एक अगस्त 2022 को भी सिलिंडर के दाम में 36 रुपये प्रति यूनिट की दर से गिरावट आई थी। वहीं 6 जुलाई को व्यावसायिक सिलिंडर के दाम में 8.5 प्रति यूनिट की दर से कमी की गई थी।

 

 

भाजपा ने कर्नाटक चुनाव के लिये जारी किया घोषणा पत्र, जनता के लिए की है ये घोषणाएं

नई दिल्ली, कर्नाटक में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने जनता की सुविधा के लिए कई तरह की घोषणाएं की है। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को “प्रजा ध्वनि” नाम दिया है, जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा भी की है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है जिसके बाद 13 मई को नतीजे आएंगे। इस घोषणा पत्र को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने जारी किया है। संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर जेपी नड्डा कहा कि हम पहले की तरह ही एक बार फिर किए हुए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पार्टी की घोषणा के मुताबिक गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर उपलब्ध कराए जाएंगे। सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं के लिए पांच वर्षों तक 10 हजार रुपये की एफडी करवाई जाएगी। पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को खासतौर से ध्यान में रखा है।

पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य के विकास में मेनिफेस्टो को ध्यान में रखना जरुरी है। हमारा विश्वास मजबूत राज्य में है। मजबूत केंद्र ही मजबूत राज्य की नींव है। आज जो घोषणा पत्र जारी हुआ है वो जनता का है, जिसे सुधाकर एंड टीम ने तैयार किया है। घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता और विशेषज्ञों से राय ली गई है।

घोषणा पत्र की प्रमुख बातें :

– कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा

– प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र स्थापित किया जाएगा

– बीपीएल परिवारों को तीन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे

– बीपीएल परिवारों को सरकार आधा लीटर नंदिनी दूध मुफ्त में मुहैया कराएगी

– किसानों को बीज के लिए दस हजार रुपये दिए जाएंगे

– गरीब परिवारों को पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज मुहैया कराया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments