स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को महिला गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि
त्याग, समर्पण, संघर्ष, उसूल इनसे बुनकर तैयार हुईं लता मंगेशकर
ऋषिकेश, गंगा आरती ट्रस्ट परिवार ने, पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती द्वारा की जा रही गंगा आरती में गंग सबलाओं ने हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
सुशीला सेमवाल जी कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का जाना मतलब एक युग का अंत। लगभग आठ दशकों तक उन्होंने हमारे दिलों पर राज किया। आगे भी करती रहेंगी। उनकी कमी कभी कोई पूरी नहीं कर सकता। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट परिवार स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से मन बहुत ही दुखी है। पुण्यात्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका जाना देश और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। सेमवाल जी ने कहा कि अपने घर की सबसे बड़ी बेटी, जिनकी आवाज मानो कोयल से भी मीठी, कुछ ही सालों में लता की आवाज हर सफल फिल्म की जरूरत बन जाती है। शख्सियत- उसूलों की इतनी पक्की कि बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से झगड़ा तक कर लिया कर लेती थी।
डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा सिर्फ लता मंगेशकर नाम सुनते ही कानों को सुकून मिलता है, जुबान पर मिसरी चढ़ जाती है और दिल उनके गानों के बोल पर धड़कने लगता है। आज लता जी हमारे सामने विरासत छोड़कर चली गई हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाली स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, ऋषिकेश गंगा आरती परिवार की ओर से, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति की प्रार्थना करते हैं एवं स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न मंगेशकर जी को गंगा मैया से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ऋषिकेष गंगा आरती परिवार की ओर से, सांयकालीन गंगा आरती में दो मिनट का मौन रखा गया और मां गंगा से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मुख्य रूप से महिला गंगा आरती में गंग सबलाओं मंजू देवी, उषा देवी, सुनीता जी, अनीता जी, सरिता जी ने गंगा आरती विशेष भूमिका अदा की।
भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, पूज्य मोरारी बापू ने शोक व्यक्त किया
06 फरवरी, 2022: भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूज्य मोरारी बापू ने आज कहा की लता दीदी को मैं अपने मंच से और 170 देशों में रामकथा सुनने वाले सभी श्रोताओं की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं। बापू ने कहा की, लता दीदी की आवाज वैकुंठ की याद दिलाती है। मैं वैकुंठ शब्द का प्रयोग समझ के साथ करता हूं क्योंकि वैकुंठ का संगीत सत्त्वप्रधान है। मैं उनके निर्वाण को प्रणाम करता हूं। सुर एवं स्वर की अद्भुत साधक अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका संगीत हमारे साथ रहेगा। मैं एक बार फिर आपके विदा होने पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पंचतत्व में विलीन हुई लता मंगेशकर, आदित्य ने दी अपनी बुआ को मुखाग्नि
मुंबई, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को हजारों लोगों ने नम आखों से श्रद्धांजली दी। अब से कुछ देर पहले उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कोरोना और निमोनिया से 29 दिन लड़ीं भी, लेकिन आखिरकार रविवार सुबह सवा आठ बजे हम सबको, देश को, दुनिया को ना कह गईं। इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा।
लता जी का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंचा और उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य मुखाग्नि ने अपनी बुआ को मुखाग्नि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दी। यहां शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर समेत कई कलाकार, राजनेता और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मौजूद हैं। इससे पहले, सेना के जवान लता जी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर लाए। इसके बाद आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।
उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए।
लता जी की पार्थिव देह दोपहर 1.10 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पहुंची थी।
Recent Comments