Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowदेश में ब्लैक फंगस से मरीज मर रहे हैं और प्रधानमंत्री घड़ियाली...

देश में ब्लैक फंगस से मरीज मर रहे हैं और प्रधानमंत्री घड़ियाली आंसू बहाकर अपनी नाकामी छुपा रहे : लालचंद शर्मा

‘महानगर कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला’

देहरादून, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका, इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं, लालचन्द शर्मा ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक इंजेक्शन की आवश्कयता की आपूर्ति को लेकर ठोस कदम न उठाने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में ब्लैक फंगस से मरीज मर रहे हैं, और हमारे प्रधानमंत्री घड़ियाली आंसू बहाकर अपनी नाकामी को छुपा रहे हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर की कमी की तरह ही ब्लैक फंगस बीमारी में उपयोग में आने वाले आवश्यक इंजेक्शन की कमी से जनता रोजाना जूझ रही है. इसकी कमी के कारण मरीजों की जान जा रही है. मरीज के परिजन इसके लिये दर-दर भटक रहे हैं, उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 40 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन जरूरी इंजेक्शन की कमी से यह बीमारी प्रदेष में भी भयावह रूप लेती जा रही है।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि सरकार ने इन इंजेक्शनों की आपूर्ति को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्य योजना ना बनायी है और ना इसके आवश्यक इंतजाम किए हैं | मरीज के परिजन मारे-मारे फिर रहे हैं, निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में इसका टोटा है। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द ही इन जीवन रक्षक इंजेक्शन की कमी दूर करे. इनकी आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास युद्ध स्तर पर करें ताकि लोगों का जीवन बच सके। इसके साथ ही उन्होनें बताया कि प्रदेष सरकार को ब्लैक फंगस के साथ ही वाईट फंगस से निपटने के लिए ठोस कार्यप्रणाली बनानी चाहिए ताकि वाईट फंगस से प्रदेष के लोगो की जान बचाई जा सके, इसके साथ ही उन्होंने सरकार को आग्रह किया कि बरसात का मौसम भी नजदीक है जिससे राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में फाॅगिंग, दवाई छिडकाव करवाया जाना चाहिए ताकि डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा न बन पाये।

उत्तराखंड में ब्लैक फंगल से अब तक 40 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इसका पहला मामला उत्तरकाशी में सामने आया था, सरकार ने ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है | इसको लेकर राज्य सरकार ने एसओपी भी जारी की है, जिसमें इस बीमारी में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन से लेकर दवाई तक की व्यवस्था सरकार करके देगी.

उन्होंने कहा आवश्यक है कि उत्तराखण्ड सरकार किसी एक बड़े अस्पताल को पूरी तरह ब्लैक फंगस के इलाज के लिए समर्पित करे और यहां सभी दवाएं सरकार उपलब्ध रखे। ब्लैक फंगस की दवाएं केवल सरकारी अस्पताल में उपलब्ध होंगी तो कालाबाजारी की गुंजाइश नहीं रहेगी। सभी अस्पतालों में इसके इलाज से मरीजों के बीच ब्लैक फंगस संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा रहेगा। अतः किसी भी अस्पताल में मरीज को ब्लैक फंगस पाए जाने पर विशेष सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को योजना विहिन बताते हुए कहा प्रधानमंत्री के घड़ियाली आंसुओं की किमत लाखों लोगों ने अपनी जान देकर चुकाई, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी आंसू बहाने की बजाय अस्पताल बनाइये आॅक्सीजन दीजिये सुविधा दीजिये।

उन्होनें कहा अगर ब्लैक फंगस की दवाओं को मरीजों को शीघ्र उपलब्ध ना करवाया गया तो मैं उपवास पर बैठूंगा।
इस दौरान श्री मनीष खडूरी, पूर्व विधायक राजकुमार, अर्जुन सोनकर, कोमल वोहरा, डाॅ प्रतिमा सिंह, रीता रानी, टीटू, प्रवीण त्यागी, डॉ. बिजेंद्र पाल, अरूण शर्मा, नीरज नेगी, अविनाश मणि त्रिपाठी, पुनित सिंह, अजय बेलवाल, कैलाश अग्रवाल, सुनिल बांगा, पंकज गुंसाई, शैलेन्द्र थपलियाल, फारूक, विनित भटट, सोनू हसन, गौरव रावत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments