Monday, December 30, 2024
HomeStatesUttarakhandपीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ हिन्दी...

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ हिन्दी दिवस पखवाड़ा

देहरादून, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हिन्दी पखवाड़े का समापन हो गया, 29 सितम्बर तक चले इस हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ 14 सितम्बर को दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। उसके बाद सृष्टि द्वारा तुलसीदास द्वारा रचित शिव वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों के स्वागत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बसंती खम्पा जी द्वारा अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया।

स्वागत के बाद कक्षा बारहवीं की छात्र द्वारा मधुर स्वर में हिन्दी गीत गाया गया। बच्चों द्वारा हिन्दी प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया l इसके बाद विद्यालय के हिन्दी शिक्षक श्री जितेन्द्र डिमरी जी द्वारा हिन्दी पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने हिंदी भाषा की महत्ता बताते हुए अभिनय प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की स्नातकोत्तर अध्यापिका सीमा श्रीवस्तव द्वारा किया गया। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए सबको आगे आने तथा सहयोग देने का आग्रह किया गया। अंत में विद्यालय की उपप्राचार्या ने सभी काधन्यवाद ज्ञापन किया और हिन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया।
हिन्दी पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें काव्य पाठ, कहानी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नारा लेखन, एकल अभिनय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ हिंदी विभाग द्वारा विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जिनका 30 सितंबर को परिणाम घोषित हुआ एवं पुरस्कार वितरण हुआ । छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता आदि में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता मे गौरी, अंश, प्रकृति राज, मनदीप, शभ्रांश को पुरस्कार दिया गया। एकल अभिनय में अंशिका, सार्थक तथा अवनि को पुरस्कृत किया गय। वहीं अध्यापको के लिए कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया एवं कर्मचारियों के लिए पारिभाषिक शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया । हरेन्द्र मलिक, अनुज कुमार, देवेन्द्र सिंह, श्रीमती मनीषा, श्रीमती ऋचा, श्री पी के थपलियाल, श्री डी एम लखेरा, श्रीमती राणा कादिर, श्रीमती सविता, श्री गौरव कांत, श्री त्रिवेणी, शुश्री चारु, श्रीमती दीपमाला को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
नुक्कड़ नाटक में शौर्य, शुभ्रांश, शिमला, शालिनी प्रदीप, खुशी, साक्षी आदि छात्रो को सम्मानित किया गया। काव्य पाठ के लिए अक्षत को सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सम्मान सिंह, सार्थक, प्रेरणा, प्राची को पुरस्कृत किया गया ।
समापन के मौके पर छात्रों द्वारा हिन्दी गीत गाया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन और आयोजन हिन्दी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया । प्राचार्या द्वारा छात्रो को हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया ।

इस मौके पर हिन्दी विभाग से सीमा श्रीवास्तव, जितेंद्र डिमरी, कपिल कुमार, विनोद कुमार, एवं अन्य अध्यापक डी एम लखेड़ा, देवेन्द्र सिंह, मीना चौहान, आरती उनियाल, हरेंद्र मल्लिक, दीपिका बंसल आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के सभी शिक्षक तथा सभी विद्यार्थियों ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान हुई गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया | धन्यवाद ज्ञापन के बाद हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह संपन्न हुआ |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments