देहरादून, मसूरी से देहरादून के लिए आ रही रोडवेज की बस आईटीबीपी मोड़ के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई, प्राप्त जानकारी अनुसार बस में जरूरत से ज्यादा सवारियां लेकर देहरादून जा रही थी, बताया जा रहा है आईटी बीपी मोड के पास ड्राइवर का बस से संतुलन बिगड़ गया और बस गहरी खाई में गिर गई, गिरते ही हड़कंप मच गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है कई लोग घायल हो गए है जिन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया है जिनमें कई सीरियस हालत में हैं |19 घायलों को देहरादून भेजा गया | जानकारी के मुताबिक आज रविवार दोपहर रोडवेज बस मेसानिक लॉज बस स्टेण्ड से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। मसूरी से पांच किमी आगे शेर घड़ी के पास मसूरी-देहरादून मार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में चालक समेत 40 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवान पहुंच गए और घायलों को रेस्क्यू करने में जुट गए हैं। इस हादसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है ।
Recent Comments