कोटद्वार, नगर निगम में महापौर कक्ष में महापौर हेमलता नेगी की उपस्थिति में नगर निगम कोटद्वार सभी पार्षदों ने अंकिता भंडारी की हत्या पर दुख व्यक्त किया व स्वर्गीय अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा, पार्षदों ने व महापौर ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शोक सभा में महापौर ने कहा कि जो भी घटना हुई है वह दुखदाई है, उन्होंने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए तथा कहा उत्तराखंड की नारियों के साथ ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। तथा अंकिता के पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये की मदद उत्तराखण्ड सरकार को देनी चाहिए।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षदों ने अंकिता भण्डारी के हत्यारोपी भाजपा नेता के बेटे के मुख्य आरोपी होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज उत्तराखण्ड में महिलाओं तथा बालिकाओं पर हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं तथा बेटियां खुद को असुरक्षित समझ रही हैं, पार्षदों ने एक स्वर में अंकिता के हत्यारों को फांसी की मांग की।
स्वः अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि देने वालों में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय नारायण सिंह गुड्डू सिंह एवं पार्षद प्रवेंद्र रावत, अनिल रावत बीना नेगी, सोनिया नेगी पिंकी रावत, रोहिणी देवी, विजेता रावत ,अमित नेगी, अनिल नेगी, नईम अहमद ,कुलदीप कंबोज कविता मित्तल आदि उपस्थित थे।
Recent Comments