Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowफ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सितारगंज – फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस ने उत्तराखंड के सितारगंज में ग्रामीण लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अभिलाषा पांडे (चिकित्साधिकारी-सितारगंज) और श्री नवल किशोर (क्षय रोग के जिला समन्वयक) ने अतिथियों के रूप में भाग लिया। वहीं कंपनी की ओर से श्री सुन्नी कश्यप (डी.एम), श्री अशोक कुमार (ए.एम), श्री दीपक सोनी (एस.बी.एम), श्री इंद्रेश (प्रशासन) एवं समस्त शाखा कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस शिविर में लगभग 150 महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम कंपनी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर) गतिविधियों का हिस्सा था। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के उद्देश्य से समाज की जरूरतों को पूरा करने के साथ उनके स्वास्थ्य जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करता है। शिविर में आए महिला रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक ने महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की जाँच की और परीक्षण के बाद विभिन्न प्रकार के टेस्ट जैसे शुगर हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर आदि का भी परीक्षण किया। जाँच के बाद आवश्यकता अनुसार दवाई का वितरण भी किया गया।
कंपनी के श्री सुन्नी कश्यप (डी.एम) ने कहा, “फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग है और इसके निर्वाहन के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है। इस कार्यक्रम का आयोजन इसी प्रयास का एक हिस्सा है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने कंपनी के इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और दवाई वितरण कार्य की सराहना करी। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ्य की जाँच करवाने की सलाह दी। साथ ही स्वास्थ्य की किसी भी समस्या के लिए चिकित्सक सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।
फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेन−देन तक ही सीमित नहीं रखा है, बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर) के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments