विकासनगर। औद्योगिक नगरी सेलाकुई में अवैध गैस रिफलिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पूर्ति विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग ने रिफलिंग के लिए आए दस सिलेंडर भी जब्त किए। टीम ने रिफलिंग करने के आरोपित एक महिला दुकानदार का चालान काटा।
सेलाकुई के शंकरपुर, बिहारी बस्ती व शिवनगर बस्ती में अवैध गैस रिफलिंग की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्ति विभाग की टीम ने परचून की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान शिवनगर बस्ती स्थित एक दुकान से दस गैस के सिलेंडर व गैस रिफलिंग का अन्य सामान भी बरामद किया। टीम ने सभी सिलेंडर जब्त कर सहसपुर गैस एजेंसी के सुपुर्द करने का दावा किया है। क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली ने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में एलपीजी गैस की रिफलिंग का कार्य संचालित किए जाने की सूचनाएं मिल रहीं थी।
छापेमारी में एक महिला दुकानदार की परचून की दुकान से गैस रिफलिंग के लिए आए सिलेंडर व अन्य सामान बरामद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र चौहान ने क्षेत्रवासियों को गैस रिफलिंग के कारण दुर्घटना से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा रिफलिंग का यह कार्य न सिर्फ अवैध है, बल्कि इससे क्षेत्र में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसलिए क्षेत्रवासियों को खुद ही जागरुक रहकर ऐसी किसी भी गतिविधि के बारे में प्रशासन को सूचित करना चाहिए।
Recent Comments