देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), राज्य बने दो दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी पहाड़ी युवा रोजगार के लिये भटक रहा है, इस दो दशक के अन्तराल में भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों की सरकार ने भी पहाड़ के बेरोजगार युवाओं की तरफ टेडी नजर कर रखी है, बेरोजगार युवा आज भी सड़कों पर आंदोलित है और कई महीनों से एकता विहार धरना स्थल पर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा सरकार इस ओर देखने को तैयार नहीं l वहीं बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य सदस्य पिछले नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सरकार की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर और अपनी मांगों पर कोई ध्यान न दिए जाने के कारण हताश बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन जारी करने व अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार संघ का 18 सितंबर से अनशन जारी है। वहीं पानी की टंकी पर चढ़े भूपेंद्र कोरंगा और सुरेश का कहना है कि बीते 9 दिनों से हमारे साथी एकता विहार स्थित धरना स्थल में भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, भूपेंद्र कोरंगा का कहना है कि लगातार बेरोजगारों की मांगों को लेकर हमारे कुछ साथी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं l लेकिन सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं कर पा रही है. इसके विरोध में हमने यह कदम उठाया है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश और निराश युवाओं का अब सब्र टूट गया। गुरुवार को संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। बेरोजगार संघ का कहना है कि दोनों पदाधिकारियों के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हमारे इरादे बुलंद हैं, उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर मुहर लगाए. नहीं तो बेरोजगार संघ के आंदोलन को और तेज किया जाएगा, उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल और वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने और प्रतीक्षा सूची जारी करने के साथ ही समय पर सभी परीक्षाएं संपन्न कराए जाने की मांग की है l
बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश और निराश युवाओं का अब सब्र टूट गया। गुरुवार को संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। बेरोजगार संघ का कहना है कि दोनों पदाधिकारियों के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बेरोजगार संघ का कहना है सरकार को जायज मांगों पर जल्द से जल्द सरकार को गौर करना चाहिए। युवाओं का टंकी पर चढ़ा देख प्रशासन में हड़कंप मच गया। आस पास लोगों ने इसकी सूचना भी पुलिस को दी। जिस पर बड़ी संख्या में पुलिस बल फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ घटना स्थल पर पहुँची, पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवा बेरोजगारों का कहना है कि जबतक सरकार हमारी मांगों पर उचित आश्वासन नहीं देती तब तक वे यहीं रहेंगे, पुलिस प्रशासन बेरोजगार युवाओं से बातचीत में लगा है l दोनों बेरोजगार युवा देर सायं तक पानी की टंकी पर ही चढ़े रहे l
Recent Comments