Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowनेशनल हाइवे पर कट गए फलदार पेड़, कृषि भूमि पर विकसित हो...

नेशनल हाइवे पर कट गए फलदार पेड़, कृषि भूमि पर विकसित हो रही है कॉलोनी

(सलीम मलिक) रामनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कृषि भूमि पर खड़े फलदार पेड़ों को काटकर प्लाटिंग की तैयारी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार ने अधिनस्थों को जांच के आदेश दे दिए हैं।
मामला तहसील रामनगर के रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम गंगापुर पहाड़ी का है। जहां भूमिधरी जमीन के खतौनी संख्या 53 में दिल्ली निवासी महेश चंद्र पुत्र शंकरलाल की कृषि भूमि है। कागजों में इस भूमि पर करीब डेढ़ लाख रुपए के फलदार पेड़ (20 पेड़ आम व 20 पेड़ लीची) दर्ज हैं। लेकिन वर्तमान में यहां के सभी पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाते हुए कॉलोनी विकसित की जा रही है। नेशनल हाइवे स्थित फलपट्टी क्षेत्र में खुलेआम प्लॉटिंग कर राजस्व की हानि पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बिना अनुमति की कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर कॉलोनी विकसित की जा रही है वह पुलिस द्वारा वांछित भी है। जिसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी पर न्यायालय ने रोक लगा रखी थी। कोर्ट का स्टे ब्रेक होने के बाद आरोपी के दिल्ली स्थित दो पते पर कुर्की कार्यवाही की जा चुकी है। जबकि एक पते पर कार्यवाही की जानी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments