Monday, January 13, 2025
HomeTrending Now26 अगस्त से प्रदेश भर में करेंगे क्रमिक अनशन

26 अगस्त से प्रदेश भर में करेंगे क्रमिक अनशन

हरिद्वार 24 अगस्त (कुलभूषण)   चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड का पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांगों के निस्तारण का अनुरोध किया ।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रवक्ता शिवनारायण सिंह जिलामंन्त्री राकेश भँवर प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा  दीपक धवन गुरुकुल के मंत्री आशुतोष गैरोला ऋषिकुल से दिनेश ठाकुर नितिनए अजय कुमार ने  संयुक्त रूप से कहा कि जनपद हरिद्वार में स्कूटर मोटरसाइकिल से समूह के रूप में देवपुरा तिराहे से नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपनी मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री को  प्रेषित कियाए  26 अगस्तसे पूरे प्रदेश में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा सरकार शासन से अनुरोध है कि हस्तक्षेप कर मांगो का निस्तारण करने का कष्ट करें।

प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि अगर मांगो का निस्तारण न होने की दशा में कर्मचारियों को आमरण अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व महानिदेशक कुलसचिव का होगा।
रैली और समूह के माध्यम से ज्ञापन देने वालों में दिनेश नोटियाल मुकेश कुमार नितिन दिनेश ठाकुर आशुतोष गैरोला अजय कुमार गुरुप्रसाद गोदियाल त्रिभुवंन पालएविपिन नेगी दिनेश गुसाईं महेश कुमार  मूलचंद चौधरी सुरेशचंद्र  शीशपाल  सचिन इत्यादि ने अपना आक्रोश जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments