Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowमुस्लिम गरीब बच्चों को निशुल्क बांटी गयी स्टेशनरी सामग्री

मुस्लिम गरीब बच्चों को निशुल्क बांटी गयी स्टेशनरी सामग्री

देहरादून । लखीबाग मुस्लिम कालोनी के बच्चों के लिए उदय एक नया सवेरा द्वारा संचालित किये जा रहे स्किल सेन्टर में पढ़ रहे गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों के लिये रविवार को इनर व्हील क्लब दून वैली द्वारा निशुल्क स्लेट, चाक, डस्टर, स्टेशनरी, फल आदि का वितरण किया गया। सभी सामग्री का वितरण नीलम अन्ड्रुज, आईडब्ल्यूसी जोनल कोओडिनेटर द्वारा किया गया।

जाॅन डेविड नन्दा, संस्थापक उदय एक नया सवेरा ने कहा कि इस स्किल सेन्टर का उद्घाटन पूर्व में ही हुआ है। मैं आईडब्ल्यूसी दून वैली के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद करता हूं एवं भविष्य में भी उनके सहयोग की उम्मीद करता हूं।

इस अवसर पर आईडब्ल्यूसी दून वैली की अध्यक्षा रितु, रूपाली, उदय एक नया सवेरा की सह संस्थापक सीमा नंदा, उपाध्यक्ष एकता नन्दा, डेनिस राजीव नन्दा, युवा सदस्य प्राजल नन्दा एवं स्किल सेन्टर की शिक्षिकाऐं अमन, निशात एवं सैमयुल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments