देहरादून, बी. एस. नेगी महिला पॉलीटेक्निक में छात्राओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कोर्स के समापन समारोह में माननीय विधायक सविता कपूर मुख्य अतिथि रहीं। एनआईआईटी फाउंडेशन से श्री विकास व उनकी टीम ने कार्यक्रम में शिरकत की। यह कोर्स एनआईआईटी फाउंडेशन एवं इंडस टावर्स के सहयोग से संपन्न हुआ। छात्राओं को शिक्षा डिजीटल ट्रांसफार्मेशन वैन के माध्यम से दी गयी जिससे छात्राएं लाभान्वित हुई।
इस अवसर पर बोलते हुए माननीय विधायक महोदया ने कहा कि यह संस्थान छात्राओं/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और उसमें कम्प्यूटर प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह छात्राओं के लिए सौभाग्य का विषय है के उन्हें इस प्रकार के निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करने का अवसर मिला। विधायक महोदया ने कहा कि यह पॉलीटेक्निक उनके विधान सभा क्षेत्र के अंदर आता है। उन्होंने संस्थान की टैक्सटाइल लैब और कंटीन के रेनोवेशन हेतु विधायक निधि से रू० तीन लाख प्रदान करने की घोषणा की और व्यक्तिगत स्तर पर संस्थान को आगे ले जाने हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इसके लिए उन्होंने बी.एस. नेगी महिला पॉलीटेक्निक के प्रबंधन व एनआईआईटी फाउंडेशन के प्रबंधन की प्रशंसा की कि उनकी इस पहल से छात्राओं को बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सत्र 2022-23 की टॉपर छात्राओं रितु गुरुंग (फैशन डिजाइन), मानसी राना (टेक्सटाइल डिजाइन), मौलिका बिष्ट (गारमेंट टेक्नोलॉजी), ईशा ऑलक (इंटीरियर डिजाइन), स्वाती कांबोज (एमओएम एंड एसपी) व शरमीन (पीजीडीसीए) को पुरस्कृत किया गया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये इस कोर्स की कार्डिनेटर श्रीमती इंदरजीत कौर रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता ममगई, गवर्निंग बॉडी के सदस्य, शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्रायें उपस्थित रहीं।
Recent Comments